क्रिकेट मैदान पर एक बार फिर से दुनिया के खूंखार गेंदबाजों में से एक ब्रेट ली की वापसी हो रही है. वह मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर शॉन मार्श और क्रिस लिन के साथ मैदान पर दिखने वाले हैं. ये तीनों खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 में खेलते नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की सितारों से सजी टीम में ब्रेट ली के साथ मार्श और लिन रहेंगे. तीनों खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल लेवल पर कई यादगार प्रदर्शन किए हैं.
ब्रेट ली के साथ नजर आएंगे ये दिग्गज
ब्रेट ली, मार्श और लिन के अलावा ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम में बेन कटिंग, मोइसेस हेनरिक्स, पीटर सिडल, नाथन कूल्टर-नाइल और डी’आर्सी शॉर्ट जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. हेनरिक्स और कटिंग को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिना जाता है. पीटर सिडन अपने समय के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में एक हैं और नाथन कूल्टर नाइल ने लिमिटेड ओवरों में अपना नाम बनाया है. डी’आर्सी शॉर्ट का नाम भी ऑस्ट्रेलिया में जाना पहचाना है.
ये भी पढ़ें : टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 सबसे तेज तिहरे शतक, ब्रायन लारा-मैथ्यू हेडन नहीं…इस विध्वंसक बल्लेबाज के नाम महारिकॉर्ड
ब्रेट ली ने क्या कहा?
ब्रेट ली ने कहा, “डब्ल्यूसीएल 2025 का हिस्सा होना शीर्ष स्तर के क्रिकेट के रोमांच को फिर से जीने का एक अविश्वसनीय अवसर है. कुछ बेहतरीन साथियों के साथ फिर से ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना मेरे दिल के बहुत करीब है. हम इरादे के साथ आ रहे हैं.” ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के मालिक पुनीत सिंह ने कहा, “यह सिर्फ एक टीम से कहीं बढ़कर है. ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस उन दिग्गजों के साथ बनाई गई है जिन्होंने पीढ़ियों को परिभाषित किया.” वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के संस्थापक और सीईओ हर्षित तोमर ने कहा, ”ऑस्ट्रेलिया हमेशा विश्व क्रिकेट में एक ताकत रहा है और डब्ल्यूसीएल ब्रेट ली और क्रिस लिन जैसे दिग्गजों का फिर से स्वागत करते हुए गर्व महसूस कर रहा है.”
ये भी पढ़ें: क्या बांग्लादेश में खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? खटाई में पड़ा टीम इंडिया का दौरा, सामने आया बड़ा अपडेट
एबी डिविलियर्स, अमला जैसे दिग्गज भी खेलेंगे
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स को स्वीकृति मिल गई है. यह एक टी20 लीग है. इसमें साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी खेलते हुए नजर आएंगे. वह टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका चैंपियंस के लिए एक्शन में नजर आएंगे. एबी डिविलियर्स के अलावा क्रिस मॉरिस और हाशिम आमला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में ‘साउथ अफ्रीका चैंपियंस’ का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस लीग का आयोजन 18 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होगा. साउथ अफ्रीकी खेमे में इन दिग्गजों के साथ एल्बी मोर्कल, वेन पार्नेल, हार्डस विलजोएन और आरोन फैंगिसो जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.