डैनी मॉरिसन की आउट स्विंगर पर बाल बाल बचे धोनी, रिटायरमेंट के सवाल पर दिया मजेदार जवाब

admin

डैनी मॉरिसन की आउट स्विंगर पर बाल बाल बचे धोनी, रिटायरमेंट के सवाल पर दिया मजेदार जवाब



CSK vs PBKS: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2025 में चर्चा में हैं. उनकी कप्तानी में सीएसके इस बार फिसड्डी साबित होती नजर आई. जिसके बाद उनके रिटायरमेंट को लेकर कयास भी तेज हो चुके हैं. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में धोनी टॉस के लिए उतरे तो न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैनी मॉरिसन ने उनसे यही सवाल कर दिया. जिसके बाद धोनी का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. धोनी ने रिटायरमेंट पर मजेदार रिप्लाई किया. 
मॉरिसन ने अचानक पूछा सवाल
एमएस धोनी को हर सीजन देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. पिछले सीजन धोनी शानदार टच में दिखे थे. इस बार माही का एक्शन थोड़ा फेल नजर आया है. पंजाब के खिलाफ टॉस के दौरान मॉरिसन ने धोनी से पूछा, ‘फैंस का उत्साह तो देखिए, इसका मतलब आप अगले साल भी खेलने आ रहे हैं.’ इसपर धोनी ने कहा, ‘फिलहाल तो मुझे ये भी नहीं पता मैं अगला मैच खेलूंगा या नहीं.’ मॉरिसन अपने समय में बेहतरीन तेज गेंदबाज थे और आउट स्विंगर के लिए मशहूर थे.
धोनी को गिलक्रिस्ट ने दी नसीहत
एमएस धोनी को लेकर एडम गिलक्रिस्ट का बयान खूब चर्चा में रहा. उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘एमएस धोनी को खेल में किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है, उन्होंने सब हासिल कर लिया है जो संभव है. वह जानते होंगे कि क्या करना है, लेकिन भविष्य के लिए शायद उन्हें अगले साल वहां रहने की जरूरत नहीं है. आई लव यू एमएस, आप एक चैंपियन और एक आइकन हैं.’
ये भी पढ़ें… छोटा पैकेट, बड़ा धमाका… 14 साल के वैभव के पास लग्जरी कार कलेक्शन, एक झटके में करोड़ों में नेटवर्थ
पंजाब ने जीता टॉस
सीएसके के खिलाफ मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. प्लेऑफ के लिहाज से पंजाब के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी है. वहीं, सीएसके का प्लेऑफ से लगभग पत्ता साफ ही हो गया है. पाइंट्स टेबल में सीएसके की टीम सबसे नीचे है. प्लेऑफ में इस टीम को कोई चमत्कार ही पहुंचा सकता है.



Source link