Uttar Pradesh

Dadri noida ghaziabad investment region in new noida near delhi ncr dlnh



नोएडा. जल्द ही अब दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के पास दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (DNGIR) बसने जा रहा है. ये न्यू नोएडा के नाम से भी जाना जाएगा. दादरी, बुलंदशहर और गाजियबाद (Ghaziabad) के 80 गांवों में डीएनजीआईआर बसाया जाएगा. इसे बसाने की तैयारियां तेज हो गई हैं. मास्टर प्लान तैयार कर रही कंपनी ने 18 नवंबर को सीईओ, नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) को इसका प्रजेंटेशन भी दिया. इसे देखने के बाद सीईओ ने जल्द से जल्द मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं. स्कूल ऑफ प्लॉनिंग एण्ड आर्किटेक्चर संस्थान प्लान तैयार कर रहा है. 11 गांवों में कुछ तकनीकी कमी के चलते देरी हो रही है.
ऐसा होगा न्यू नोएडा का डीएनजीआईआर
नोएडा अथॉरिटी के अफसरों की मानें तो इस योजना में एसईजेड भी विकसित किया जाएगा. एसईजेड के अंतर्गत इंडस्ट्रियल यूनिट, इंडस्ट्रियल एस्टेट्स, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग जोन, आईटी, आईटीएस और बायोटेक जोन, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, नॉलेज हब, लॉजिस्टिक हब और इंटिग्रेटेड टाउनशिप को इस योजना में मौका दिया जाएगा. उनका कहना है कि नोएडा के अनुभव और सीईओ रितु माहेश्वरी की प्लानिंग को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी को इस बड़े और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है.
प्रोजेक्ट में इन गांवों को किया गया है शामिल
गौतमबुद्ध नगर के होंगे यह गांव-
आनंदपुर, बील अकबरपुर, बेरंगपुर उर्फ नई बस्ती, चंद्रावल, चीरसी, चीती, छयासा, दयानगर, देवटा, फजलपुर, खण्डेरा गिरजापुर, कोट, मिल्क खण्डेरा, नगला चमरू, नगला चीती, नगला नैनसुख, फूलपुर, रघुनाथपुर पार्ट, राजपुर कलां और शाहपुर खुर्द गांव शामिल है.
बुलंदशहर और गाजियाबाद बॉर्डर के गांवों के नाम-
अगराई, आशादेवी उर्फ पूरणगढ़, आसफपुर, बडौदा, भराना, भटोला, भौखेड़ा, बिरौंदी फौलादपुर, बिरौंदा ताजपुर, बिस्वाना, बोड़ा, बुटाना, चंद्रावली, चोला, दीनौल, धरौड, धमेड़ा नारा, धीमरी ऐदलपुर, दूल्हेरा, फरीदपुर,  गोपालपुर, हसनपुर जागीर, हृदयपुर, जोखाबाद, जोली, काहीरा, कैथरा, कनवाड़ा, कौराली, खैरपुर तिला, किशनपुर, कोनाडु, लौथर, लुहाकर, महिपा जागीर, मोहिद्दीनपुर नगला, मेहताब नगर, मलहपुर, मसौता, मोरादाबाद, नगला बड़ौदा, नगला शेख, नैथला हसनपुर, नेकमपुर उर्फ बिशनपुर, निजामपुर, पचौता, पीर बियाबानी, राजारामपुर, राजपुर खुर्द, रूपवास पंचगई, सब्दलपुर, सैंथली, सराय घासी, सेनवाली, शाहपुर कला, सिखेड़ा, सुतारी, तालाबपुर उर्फ कनकपुर, उमरा और लाबबाया गांव शामिल होंगे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Delhi-ncr, Ghaziabad News, Noida Authority



Source link

You Missed

CJI on critical social media posts over his comments in temple case
Top StoriesSep 18, 2025

सीजेआई ने मंदिर मामले में अपने बयानों पर सोशल मीडिया पर किए गए महत्वपूर्ण पोस्टों पर प्रतिक्रिया दी

जब सीजीई ने खजुराहो में भगवान विष्णु की प्रतिमा के बारे में अपने कथित बयान के बारे में…

U.S. Embassy Revokes Visas of Executives Linked to Fentanyl Trafficking
Top StoriesSep 18, 2025

अमेरिकी दूतावास ने फेंटेनिल तस्करी से जुड़े कार्यकारी अधिकारियों के वीजा रद्द कर दिए हैं।

अमेरिकी विदेशी मंत्रालय ने बताया कि इस निर्णय को अमेरिकी नागरिकता और प्रवास अधिनियम की धारा 221(आई), धारा…

Scroll to Top