ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ा बयान दिया है. एडम गिलक्रिस्ट ने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन जैसा सर्वश्रेष्ठ बताया है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग कत्ल से कम नहीं है. जब पिच पर ये गेंदबाज बॉलिंग करने के लिए उतरता है तो वह शेर की तरह बल्लेबाजों का शिकार करता है. ये गेंदबाज मानों तबाही का दूसरा नाम है. अपनी कातिलाना गेंदबाजी से ये गेंदबाज किसी भी मैच को पलटने में माहिर है. लगभग हर मैच में ये धाकड़ गेंदबाज अहम मौके पर अपनी टीम को विकेट चटकाकर देता है.
डॉन ब्रैडमैन जैसा सर्वश्रेष्ठ है भारत का ये महान क्रिकेटर!
एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘वह (जसप्रीत बुमराह) शायद अब तक के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. जब आप रिकॉर्ड्स और अलग-अलग हालातों को देखते हैं, जिसमें उन्हें देश के बाहर जाकर अपने टैलेंट का प्रदर्शन करना पड़ता है, तो मुझे लगता है कि आप सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड्स को उनकी तुलना में देखेंगे और वे बहुत आगे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह उस मामले में बेस्ट हैं, जब उन्हें अलग-अलग परिस्थितियों और पिचों में गेंदबाजी करनी होती है. वह अपने आस-पास के साथियों की तुलना में काफी आगे हैं. यह बताता है कि हम वास्तव में महानता देख रहे हैं.’
सभी फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (2024-2025) में 13 की औसत से 32 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. भारत ने भले ही यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवा दी थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह का खौफ पूरे ऑस्ट्रेलिया में नजर आया था. एडम गिलक्रिस्ट ने आगे कहा, ‘भारत का एक तेज गेंदबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा, खासकर उस सीरीज में जो हमने हाल ही में देखी. हम उस सीरीज के दौरान करीब से कमेंट्री कर रहे थे. मुझे पता है कि यह एक अलग फॉर्मेट है, लेकिन वह (जसप्रीत बुमराह) सभी फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और इस पर बहस करने की कोई बात नहीं है.’
भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में मचाया कहर
31 साल के जसप्रीत बुमराह ने 45 टेस्ट मैचों में 205 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 13 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 86 रन देकर 9 विकेट है. 89 वनडे मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 149 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने वनडे क्रिकेट में 2 बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है. वनडे क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट है.
Plea on enhancing quality of packaged drinking water: Luxury litigation, says SC
“Do you think we can implement standards followed by the United Kingdom, Saudi Arabia and Australia? This is…

