Cupping therapy benefits: कई थेरेपीज ऐसी हैं जो सदियों से चली आ रही हैं लेकिन उसके बारे में लोगों को काफी कम पता है. जिन लोगों को इनके बारे में पता है वह इन्हें आजमाते भी हैं और उन से फायदा भी होता है. आज हम आपको एक ऐसी ही थेरेपी के बारे में बताने वाले हैं जिसको कराने के कई फायदे हैं और सेलेब भी इसको कराते रहते हैं. हम बात कर रहे हैं कपिंग थेरेपी की. यह थेरेपी बेहद फायदेमंद मानी जाती है और शरीर की कई दिक्कतों को दूर करने का काम करती है. कई सेलेब जैसे विराट कोहली, टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, उर्वशी रौतेला इस काम थेरेपी को करा चुके हैं. इसके अलाव कई इंटरनेशनल सेलेब भी इस थेरेपी को करा चुके हैं.
कपिंग थेरेपी के फायदे
कपिंग थेरेपी दर्द में देती है राहत
जिन लोगों शरीर के किसी हिस्से में दर्द है उनके लिए कपिंग थेरेपी उमदाह ऑप्शन साबित हो सकती है. यह सिर दर्द, माइग्रेन, शियाटिका और मासपेशियों के दर्द में राहत देने का काम करती है. इसके अलावा कपिंग थेरेपी को अर्थराइटिस पेशेंट्स के लिए भी अच्छा माना जाता है. अगर आपको इनमें से कोई भी दर्द है तो आप कपिंग थेरेपी करा सकते हैं.
लंग्स की दिक्कतों के लिए फायदेमंद
कपिंग थेरेपी लंग्स की दिक्कतों में भी फायदेमंद मानी जाती है. अगर आपको फेफड़ों से जुड़ा कोई रोग है तो आप कपिंग थेरेपी करा सकते हैं. यह अस्थमा, ब्रॉन्काइटिस में फायदेमंद मानी जाती है. ध्यान रहे इसे एक्सपर्ट से ही कराएं.
स्किन के लिए फायदेमंद
कपिंग थेरेपी स्किन के लिए उमदाह चीज है. यह पिंपल्स और रिंकल्स को सही करने का काम करती है. जिन लोगों को एक्जेमा और सेल्युलाइट आदि की दिक्कत है उन्हें कपिंग थेरेपी करानी चाहिए. यह थेरेपी खून के दौरान को बेहतर करती है और नसों को खोलने का काम करती है. जिस से स्किन फेयर और ग्लोइंग बनी रहती है.
लीवर के लिए फायदेमंद
ऐसा दावा किया जाता है कि कपिंग थेरेपी लीवर को डिटॉक्सिफाई करने का काम करती है. यह लीवर इन्फेक्शन को दूर करने में मददगार है. जिन लोगों को लीवर की दिक्कत की वजह से खाना सही नहीं पचता है उन्हें कपिंग थेरेपी करानी चाहिए.
पाचनक्रिया को सही करती है कपिंग
कपिंग थेरेपी पाचनक्रिया की कई तरह की दिक्कतों को भी दूर करती है. ऐसा दावा किया जाता है कि जिन लोगों को खाना सही से नहीं पचता है उन्हें कपिंग थेरेपी करानी चाहिए.
Day is not far when every corner of Chhattisgarh, India will be free from Maoists: Modi
Raipur: Prime Minister Narendra Modi on Saturday said the number of Maoist-affected districts has fallen to three from…

