Health

Cumin Water Benefits lose weight with cumin water weight loss tips and drink brmp | Cumin Water Benefits: 2 चम्मच जीरे का ऐसे करें सेवन, पिघल जाएगी पेट की चर्बी, सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे



Cumin Water Benefits: आज हम आपके लिए जीरा पानी के फायदे लेकर आए हैं. ये वजन कम करने में आपकी मदद कर सकता है. हम देखते हैं किवजन कम करने के लिए बहुत से लोग हर दिन जिम जाते हैं. उल्टा सीधा खानपान और गलत लाइफ स्टाइल के चलते ज्यादातर लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं. अपने व्यस्त वर्क शेड्यूल के कारण न तो उनके पास जिम जाने का समय है और न ही  व्यायाम करने का समय है. ऐसे में जीरा पानी की मदद से आप वजन घटा सकते हैं. खास बात ये है कि यह जादुई ड्रिंक संपूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में भी मदद करता है. 
जाने माने आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि जीरे के पानी में कैल्शियम, पोटेशियम, मैंगनीज और सेलेनियम जैसे खनिज होते हैं. ये पोषक तत्व त्वचा की सेहत को सुधारने में फायदेमंद माने जाते हैं. इसके अलावा ये शरीर की इम्युनिटी पावर को भी बढ़ाते हैं. 
इस तरह बनाएं जीरा पानी ड्रिंक
जीरा वाटर ड्रिंक तैयार करना बेहद आसान है.
दो चम्मच जीरा एक गिलास पानी में 10 मिनट उबालें. 
फिर पानी को कमरे के तापमान तक ठंडा होने दें. 
इसके बाद आप इसका सेवन आसानी से कर सकते हैं.
आप इसे हल्का गुनगुना भी पी सकते हैं.
जीरा पानी पीने के जबरदस्त फायदे
1. पाचन ठीक रखता है जीरा पानीएंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और खनिजों से भरा हुआ जीरा पानी शरीर के पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है. ये दस्त, जी मिचलाना, मॉर्निंग सिकनेस, पेट फूलना और कब्ज जैसी समस्याओं से भी बचाने में मददगार है. 
2. शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर करता है जीरा पानीजीरा पानी शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर करता है. इससे आंतरिक अंगों की कार्यप्रणाली मजबूत और अधिक कुशल हो जाती है. इतना ही नहीं ये आपके लीवर में पित्त के उत्पादन को प्रोत्साहित करेगा और आपको एसिडिटी, गैस और सूजन से छुटकारा पाने में मदद करेगा.
3. इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है जीरा पानीआयरन से भरपूर जीरा पानी इम्यून सिस्टम के सबसे बेहतर कामकाज के लिए जरूरी है. इसमें विटामिन ए और विटामिन सी भी होता है. जीरा पानी का नियमित सेवन इम्यूनिटी लेवल को बढ़ाने और कई बीमारियों की रोकथाम में मदद करता है.
4. बेहतर नींद में मदद करता है जीरा पानीएक्सपर्ट्स कहते हैं कि मोटापे के चलते अनिद्रा की समस्या होना आम है और अगर आप नींद न आने की समस्या से जूझ रहे हैं तो जीरा पानी आपकी मदद कर सकता है. जीरा पानी के नियमित सेवन से आपको अच्छी नींद आने में मदद मिलेगी. 
5. त्वचा के लिए लाभकारी है जीरा पानीजीरे का पानी कैल्शियम, पोटेशियम, मैंगनीज और सेलेनियम जैसे खनिजों में समृद्ध होता है जो त्वचा की सेहत को सुधारने में काफी फायदेमंद माना जाता है. ये सभी पोषक तत्व आपकी त्वचा को साफ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं.
 
Hair Care Tips: बालों को तेजी से बढ़ाना है तो लगाएं ये तेल, हेयर होंगे लंबे-मजबूत और घने, बस ऐसे करें यूज
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

मोरिंगा के फायदे
Uttar PradeshNov 3, 2025

इम्युनिटी, स्किन, हड्डियां… किस चीज़ में फायदेमंद नहीं है मोरिंगा? फायदे जानने के बाद रह जाएंगे हैरान – उत्तर प्रदेश समाचार

मोरिंगा यानी सहजन का पेड़ भारत में प्राचीन समय से ही सेहत और पोषण का खज़ाना माना जाता…

Naidu Calls For Exploration Of Waterways For Transport Of Cargo In AP
Top StoriesNov 3, 2025

आंध्र प्रदेश में सामान के परिवहन के लिए जलमार्गों की खोज का आह्वान नायडू ने किया है

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लंदन में ब्रिटेन के कई प्रमुख उद्योगपतियों के साथ…

India sends urgent relief to quake-hit Afghanistan, assures more aid
Top StoriesNov 3, 2025

अफगानिस्तान में भूकंप के प्रभावित क्षेत्रों को त्वरित सहायता भेजते हुए भारत ने और सहायता का आश्वासन दिया है।

अफगान विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत ने 15 टन की खाद्य आपूर्ति दी है, जिसके बाद आवश्यक दवाओं…

Scroll to Top