Uttar Pradesh

CUET UG 2024: 17 कोर्स, 18 हजार सीटें, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने लिया बड़ा फैसला, अब कैसे मिलेगा एडमिशन?



नई दिल्ली (Allahabad University Admission). इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी 2024-25 शैक्षिक सत्र में CUET UG यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के जरिए एडमिशन मिलेगा. यूनिवर्सिटी की कार्य परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया है. कार्य परिषद के इस फैसले के बाद एडमिशन को लेकर चला आ रहा असमंजस भी खत्म हो गया है. यूनिवर्सिटी की पीआरओ प्रोफेसर जया कपूर चड्ढा ने इस फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सिर्फ CUET के तहत ही दाखिले लिए जाएंगे.

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी पहले अपने स्तर पर ही अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले लेना चाहता था. लेकिन CUET शुरू होने के बाद नेशनल लेवल की इस परीक्षा के जरिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी (CUET UG 2024). गौरतलब है कि पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हर साल हजारों छात्र एडमिशन के लिए आते हैं. यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएशन के कई कोर्स संचालित किए जा रहे हैं.

Allahabad University Admission: 26 मार्च तक करें आवेदनयूनिवर्सिटी में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से CUET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने के लिए छात्र-छात्राएं ऑफिशल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए 26 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.

Allahabad University Admission: सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं (CUET UG 2024 Registration)-

1- सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करना है तो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.allduniv.ac.in पर जाएं.

2- होमपेज पर नजर आ रहे सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

3- वहां मांगी गईं पर्सनल डिटेल्स एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें.

4- लॉग इन करके सीयूईटी यूजी 2024 फॉर्म भरें.

5- वहां मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फीस भरें.

6- इसके बाद फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख लें.

ये भी पढ़ें:कौन हैं IAS कृतिका मिश्रा? UPSC परीक्षा के लिए शेयर की किताबों की खास लिस्ट

KVS क्लास 1 में किस उम्र तक एडमिशन मिलेगा? नियम की अनदेखी करने पर होंगे बाहर
.Tags: Allahabad Central University, Allahabad university, CUET 2024FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 15:56 IST



Source link

You Missed

Gujarat government orders rapid relief to aid farmers as unseasonal rains devastate farmlands
Top StoriesNov 1, 2025

गुजरात सरकार ने असामान्य वर्षा के कारण खेतों को नुकसान पहुंचाने वाले किसानों को तेजी से सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है।

गुजरात के खेतों में फिर से असमय वर्षा ने संकट की स्थिति पैदा कर दी है, खेतों को…

Scroll to Top