Health

Cucumber side effects these people should not eat cucumber in night raat me kheera khane ke nuksan sscmp | Cucumber Side Effects: इन लोगों को भूलकर भी रात में नहीं खाना चाहिए खीरा, हो सकती हैं कई परेशानियां; जानिए क्या?



Cucumber Side Effects: खीरा सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है और लोग इसे खाने के साथ सलाद के रूप में खाते हैं. खीरे में पानी की मात्रा अधिक होती है, जिससे डिहाइड्रेशन को दूर करने में मदद मिलती है. खीरा विटामिन, मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स का अच्छा सोर्स है. सलाद के अलावा, लोग खीरे को सैंडविच या रायता में डालकर खाते हैं. ज्यादातर लोग खीरा खाने पसंद करते हैं, लेकिन कुछ बातें हैं, जिनपर आपको ध्यान देना चाहिए. जो भी लोग पाचन से संबंधित समस्या से परेशान हैं, उन्हें इससे परहेज करना चाहिए. इसके अलावा, रात में खीरे का सेवन नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं क्यों?
कब्ज की समस्याकुछ लोग खीरे को मुश्किल से पचा पाते हैं, क्योंकि उनका डाइजेस्टिव सिस्टम कमजोर होता है. इसके कारण आपको कब्ज की समस्या हो सकती है और अगले दिन आपका पेट साफ नहीं हो पाता.
ब्लड क्लॉटिंगखीरे में विटामिन के की मात्रा अधिक होती है. अगर बहुत अधिक खीरे का सेवन करते हैं, तो ब्लड क्लॉट (खून के थक्के) हो सकता है. जो लोग वार्फरिन (कौमामिन) या इसी तरह की खून पतला करने वाली दवाओं का उपयोग करते हैं, उन्हें डॉक्टर से परामर्श किए बिना खीरे का सेवन नहीं करना चाहिए.
डाइजेशन पर असररात में खीरा खाने से पेट में भारीपन महसूस हो सकता है और रात में इसे पचाना थोड़ा मुश्किल होता है. इसी कारण, खीरे को दिन के समय खाना चाहिए. दिन में आप चलते-फिरते रहते हैं, जिससे खीरा आसानी से पच जाता है.
नींद खराब होती हैरात में खीरा खाने से आपकी नींद खराब हो सकती है. खीरे में पानी की मात्रा ज्यादा होती है और इसे खाने के बाद पेट भारी हो सकता है. इसके कारण आपका हाजमा खराब हो सकता है और लेटने में दिक्कत होती है. फिर आप पूरी रात ठीक से सो नहीं पाते हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

इस्लाम में हत्या या रेप से ज्यादा बड़ा गुनाह ये काम, कभी नहीं मिलती इसकी माफी, इससे बड़ा दूसरा जुल्म नहीं

इस्लाम में शिर्क को सबसे बड़ा गुनाह माना गया है। कुरआन और हदीस साफ-साफ इसके प्रति आगाह करते…

Novotel Hyderabad Airport Celebrates 17 Years as the City’s Versatile Urban Retreat
Top StoriesSep 16, 2025

नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट ने शहर के विविध शहरी शांति स्थल के रूप में 17 वर्ष पूरे किए

हैदराबाद: नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट (एनएचए) ने अपनी 17वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया, जिसमें हैदराबाद के सबसे विश्वसनीय होस्पिटैलिटी…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top