Health

cucumber seeds keeps oral health and hair healthy know more benefits | ओरल हेल्थ से लेकर बालों को हेल्दी रखते हैं खीरे के बीज, जानिए अन्य फायदे



Health Tips: खीरे का सलाद अधिकतर लोगों को पसंद होता है. खीरा हर मौसम में खाया जाता है. गर्मियों में इसका खास सेवन किया जाता है. इसे खाने से शरीर में ताजगी रहती है और पेट को ठंडक देता है. लेकिन सिर्फ खीरा ही नहीं इसके बीज खाने से भी कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. खीरे के बीज में एंटीऑक्सिडेंट, मिनरल्स और फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं. खीरे के बीज का सेवन सेहत के साथ-साथ स्किन और बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसके सेवन से वजन आसानी से कम हो जाता है. वहीं जिन लोगों को पेशाब में जलन आदि की समस्या रहती है उनके लिए खीरे का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है. आज जानेंगे खीरे के बीज के अद्भुत फायदे. 
ओरल हेल्थ के लिए फायदेमंदलोगों के लिए दांत और मुंह से आने वाली स्मेल एक पहला इंप्रेशन होता है. खीरे के बीज एंटी-बैक्टीरियल तत्वों से भरपूर होते हैं. खीरे  का सबसे बड़ा फायदा है कि इसे खाने से आपके मुंह की बदबू, दांतों की कैविटी और मसूड़ों में सूजन जैसी समस्याएं खत्म हो जाती हैं.  खीरा खाने के साथ-साथ आप उसके बीजों को कभी न फेकें. इसे आप खा सकते हैं. इससे दांत और मसूड़े मजबूत बनते हैं.
वजन घटाने में कारगर खीरे खाकर आसानी से वजन को कम किया जा सकता है. खीरे में कैलोरी न के बराबर होती है. खीरा भूख को भी कंट्रोल करता है. खीरे के बीजों में खनिज और पानी की भरपूर मात्रा होती है. इससे वजन को कंट्रोल किया जा सकता है. 
बालों को दे मजबूती बालों की खूबसूरती सबके लिए मायने रखती है चाहे वो लड़का हो या लड़की. सुंदर बालों से इंसान की खूबसूरती निखरकर सामने आती है. ऐसे में कमजोर बालों वाले लोगों को खीरे का सेवन करना चाहिए. खीरे के बीज आपके बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाते हैं. खीरे के बीजों में मौजूद सल्फर कंटेंट बालों की हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है. इससे बाल झड़ने, डैंड्रफ और ड्रायनेस जैसी परेशानियां दूर होती हैं.
आंखें रहेगी स्वस्थखीरे के बीज में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आंखों को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं. गर्मियों के मौसम में खीरे के सेवन से आंखों की सूजन और जलन को कम किया जा सकता है. कुछ लोग खीरे को काटकर आंखों के ऊपर भी लगाते हैं. इससे थकान कम होती है और आंखों को नैचुरली राहत मिलती है. 
झुर्रियों को दूर करेखीरे के बीज सुंदरता के लिहाज से काफी गुणकारी होते हैं. असल में गर्मियों में होने वाले सनबर्न, ड्राई स्किन और टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए खीरे के बीज मददगार हैं. खीरे के सेवन से झुर्रियों की समस्या को दूर किया जा सकता है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
Top StoriesNov 6, 2025

रोगी समूहों ने पीएम मोदी से कहा है कि वे दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को लागू करें ताकि दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय फंड स्थापित किया जा सके

नई दिल्ली: भारत में अल्पसंख्यक बीमारियों से पीड़ित बच्चों के परिवारों और एक प्रमुख मरीज समूह ने प्रधानमंत्री…

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

Scroll to Top