Uttar Pradesh

Cucumber farming make you millionaire – News18 हिंदी



सनन्दन उपाध्याय/बलिया: सर्दी पूरे तरीके से जा चुकी है और गर्मी ने दस्तक दे दी है. ऐसे में ये समय सब्जी के खेती के लिए उपयुक्त मानी जाती है. इस समय किसान सब्जी की खेती करते हैं. खासकर दियारा क्षेत्र में इस वक्त सब्जी की खेती की जाती है. इस मौसम में लौकी, तरोई, परवल, जैसे कई तरह के हरी सब्जी की बुआई किसान करते हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे लौकी की खेती से होने वाले फायदे के बारे में, लौकी एक ऐसा मौसमी सब्जी है, जिसकी खेती करने में बहुत मेहनत नहीं लगता है. इस सब्जी की खेती में लागत कम मुनाफा ज्यादा है.

श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन के विशेषज्ञ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विजयानंद पाठक ने लोकल 18 से बताया कि अगर किसान कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो वह फटाफट से लौकी की खेती शुरू कर दें. बरसात के पहले के पहले इस सब्जी की बुआई करके किसान इस मौसमी सब्जी से अच्छी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि बरसाते आते ही ज्यादा बारिश की वजह से ये फसल बर्बाद हो जाती हैं.

ऐसे करें खेतीइसकी खेती करने के लिए किसान सबसे पहले खेत को जुताई के साथ प्रयाप्त नमी रखते हुए तैयार कर लें. इसके बीज को 24 घंटे ब्लू कॉपर 1 ग्राम प्रति लीटर के हिसाब से पहले भिगोकर कर तब बुवाई करें, तो उपज अच्छी होती है. समय पर सिंचाई करते रहें. एक हेक्टेयर के लिए ढाई से तीन किलो बीज पर्याप्त होता है.

इस मौसम के लिए बेहतर प्रजातिअगर गर्मी के दिनों में यानी अभी वर्तमान में आप लौकी की खेती कर लाखों का मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए लौकी की प्रजाति काशी बहार, काशी कुंडल, नरेन्द्र रश्मि और माधुरी में से किसी एक का चयन कर सकते हैं. ये प्रजाति ज्यादा उत्पादन देती है.

ऐसे करें रोग से बचावदरअसल पत्तियों में लाल कीड़े (रेड पंम्पकीन बीटल) का प्रकोप ज्यादा पाया जाता है. इससे बचने के लिए डाईक्लोरोफास 200 एमएल को 200 ml पानी में घोल बनाकर 1 एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें. ध्यान रहे कि छिड़काव सूर्योदय से पूर्व ही करना है, क्योंकि सूर्योदय के बाद ये कीट जमीन के अन्दर छिप जाते हैं.

ऐसे बनेंगे किसान मालामालइन हाईब्रिड किस्म की बीजों का प्रति हेक्टेयर 400 क्विंटल का उपज है. इसके अलावा उन्नत किस्मों के बीज की बुआई में 250 क्विंटल लौकी का पैदावर है. इस हिसाब से किसान कुछ ही महीनों में अच्छी कमाई कर सकते हैं.
.Tags: Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 11:57 IST



Source link

You Missed

Bihar minister accused of assaulting YouTuber as Tejashwi Yadav steps in to ensure FIR
Top StoriesSep 16, 2025

बिहार मंत्री पर यूट्यूबर के साथ मारपीट का आरोप, तेजस्वी यादव ने एफआईआर दर्ज करने के लिए कदम बढ़ाया

पटना: नीतीश कुमार कैबिनेट के एक वरिष्ठ मंत्री पर उनके विधानसभा क्षेत्र दरभंगा जिले में जाने पर एक…

Scroll to Top