CSK vs MI: IPL 2022 के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं. आईपीएल 2022 में मुंबई में मुंबई इंडियंस ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. टीम 9 मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, चेन्नई तकनीकी रूप से अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.
मुंबई का पलड़ा है भारी
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक 35 मुकाबले खेल गए हैं, जिसमें 15 मैचों में सीएसके को जीत मिली है. वहीं, 20 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है. मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं.
फॉर्म में लौटे चेन्नई के खिलाड़ी
महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान के तौर पर वापस आते ही कई प्लेयर्स ने फॉर्म में वापसी की है. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने टीम के कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं. सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई टीम को अपने बाकि बचे तीन मैच भी बड़े अंतर से जीतने होंगे. वहीं, दूसरी टीमों की हार जीत पर भी निर्भर रहना होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन –
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेडेरिथ.
MNREGA gets new name, 125 days of employment
Enacted in 2005, the existing law is one of India’s largest social security measures, aimed at ensuring the…

