नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के 7वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीएसके को कांटे के मुकाबले में 6 विकेट से मात दी. सीएसके की ये लगातार दूसरे मैच में हार है. ये मैच सीएसके जीतने के बेहद करीब थी लेकिन अंत में गेंदबाजों के कारण ये मैच हारना पड़ा. इस मैच की हार से कप्तान रवींद्र जडेजा बिल्कुल खुश नहीं हैं. उन्होंने इस हार का जिम्मेदार कुछ खिलाड़ियों को बताते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है.
सीएसके की हार पर भड़के जडेजा
सीएसके को बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में सीएसके के गेंदबाज पूरी तरह नाकाम रहे. जिसके बाद कप्तान जडेजा ने भी जमकर अपना गुस्सा निकाला. वहीं जडेजा फील्डर्स के खराब प्रदर्शन से भी बेहद नाखुश नजर आए हैं. जडेजा ने मैच के बाद स्वीकार किया कि उन्हें खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा. सुपरकिंग्स ने राहुल और डिकॉक दोनों के कैच टपकाए.
जडेजा ने निकाला गुस्सा
जडेजा ने कहा, ‘हमारी शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन मैच जीतने के लिए आपको फील्डिंग करते हुए कैच लपकने होंगे. हम उन मौकों का फायदा उठा सकते थे. आज काफी ओस थी और गेंद हाथों में नहीं आ रही थी, हमें गीली गेंद के साथ अभ्यास करना होगा.’ बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘शीर्ष 6 बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी. गेंदबाजी इकाई के रूप में हमें योजना को अमलीजामा पहनाना होगा.’ गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से जडेजा बिल्कुल खुश नहीं थे.
सीएसके को मिली हार
आईपीएल 2022 के 7वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. ये सीएसके की लगातार दूसरी हार है. बेहद कांटे के मैच में लखनऊ ने सीएसके के 211 रनों के टारगेट को चेज कर लिया. इस मैच के हीरो लखनऊ के बल्लेबाज एविन लुईस रहे, जिन्होंने चौकों-छक्कों की मदद से मैच की सूरत ही बदल कर रख दी.
लखनऊ के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस मैच में कमाल का रहा. लखनऊ की ओर से हीरो एविन लुईस ने नाबाद 55 रन बना दिए. उन्होंने ऐसा करने के लिए सिर्फ 23 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जड़े. इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 40, क्विंटन डी कॉक ने 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं युवा आयूष बडोनी ने 19 रन बनाए. इसके अलावा दीपक हुड्डा ने भी 13 रनों का योगदान दिया. सीएसके की ओर से ड्वेन प्रीटोरियस ने 2 विकेट झटके.
Two workers trapped after wall of opencast coal mine collapses in Jharkhand
HAZARIBAG: Two workers have been trapped after the wall of an opencast mine collapsed on a truck in…

