नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की शुरुआत आज (26 मार्च) से हो रही है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा. पिछले सीजन दोनों ही टीम फाइनल में खेल चुकी हैं. इस मैच में सीएसके के खिलाफ केकेआर को उनका एक स्टार प्लेयर जीत दिला सकता है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
केकेआर को जीत दिला सकता है ये प्लयेर
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में कई मैच विनर्स प्लेयर्स शामिल हैं, जो चंद गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. 27 साल के वेंकटेश अय्यर कप्तान श्रेयस अय्यर के बड़े हथियार बन सकते हैं. वेंकटेश बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ढेरों रन कूटे हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी टीम को धराशायी कर सकता है. केकेआर की बल्लेबाजी क्रम की वह मजबूत कड़ी बनकर उभरे हैं.
पिछले सीजन अय्यर ने किया शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2021 में केकेआर ने फाइनल तक का सफर तय किया था. इसमें सबसे बड़ा योगदान वेंकटेश अय्यर ने दिया था. उन्होंने 10 मैचों में 370 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी हासिल किए थे. उनकी खतरनाक बल्लेबाजी देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं थीं. इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले के दम दुनिया में नाम कमाया है. उनकी क्लासिक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. अभी वह 27 साल के ही हैं. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए ही केकेआर टीम ने उन्हें रिटेन किया था.
बनेगी सकती है नई ओपनिंग जोड़ी
आईपीएल 2022 में केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर के साथ अजिंक्य रहाणे ओपनिंग कर सकते हैं. दोनों ही बल्लेबाज रनों की बरसात करने में माहिर है. पिछले सीजन भी वेंकटेश अय्यर ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. वेंकटेश और रहाणे विकेट्स के बीच बहुत ही तेज दौड़ते हैं. चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में दोनों ही केकेआर को बड़ी शुरुआत दिलाना चाहेंगे. अगर अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया में दोबारा जगह बनानी है, तो उन्हें आईपीएल में धमाकेदार खेल दिखाना होगा.
मुंबई में केकेआर का खराब रिकॉर्ड
केकेआर और सीएसके के बीच पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर केकेआर का बहुत ही खराब रिकॉर्ड रहा है, उसने 12 में से सिर्फ एक मैच जीता है. आखिरी बार केकेआर ने यहां 2012 में जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां खेले गए 19 मुकाबलों में 12 मैच जीते हैं. इस बार दोनों ही टीमों के पास नए कप्तान होंगे. इनके बीच रोमांचक जंग देखने के लिए दर्शक बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं.
Trump signs into law defence policy bill backing ‘deeper engagement’ with India including via Quad
The Act states that the Secretary of Defence, in coordination with the Secretary of State, shall establish and…

