Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच आज (29 मई) खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) की टीमें नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में आमने-सामने होंगी. ये मैच 28 मई को खेला जाना था. लेकिन बारिश के चलते ये मैच नहीं खेला जा सका, जिसके चलते अब ये मुकाबला रिजर्व डे के दिन पूरा किया जाएगा. रिजर्व डे के दिन ये मैच कितनी बजे से शुरू होगा आइए आपको बताते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रिजर्व-डे पर कितनी बजे से खेला जाएगा फाइनल मैच?रविवार को खेले जाने वाला आईपीएल फाइनल (IPL Final 2023) बारिश के चलते अब रिजर्व डे (Reserve Day Rules) यानी सोमवार को खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से ही शुरू होगा और टॉस 7 बजे किया जाएगा. आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में ये पहला मौका होगा जब रिजर्व डे (Reserve Day) पर मैच खेला जाएगा. क्रिकेट में रिजर्व डे बहुत कम देखने को मिलते हैं. यह नियम तभी लागू होता है, जब कोई बड़ा मैच तय दिन और समय पर बारिश या किसी अन्य कारण से नहीं हो पता है.
रिजर्व-डे पर फैंस को कैसे मिलेगी एंट्री?
रिजर्व-डे के दिन कराए जाने वाले मैच को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट भी दे दिया है. रविवार के दिन 75 हजार से भी ज्यादा दर्शक स्टेडियम मैच देखने पहुंचे थे. बीसीसीआई ने फैंस को अपने टिकट को संभालकर रखने को कहा है. रिजर्व-डे पर उसी टिकट से एंट्री मिल जाएगी. इसका मतलब है कि रिजर्व-डे के लिए अलग से कोई टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे में जिनके पास भी फाइनल मैच का टिकट है, उन्हें रिजर्व-डे के लिए उसी टिकट से स्टेडियम में प्रवेश मिल जाएगा.
रिजर्व-डे के लिए IPL के नियम
रिजर्व-डे पर ये मुकाबला 20-20 ओवर का ही खेला जाएगा. रिजर्व-डे पर अगर मैच शुरू होने के बाद बाधा पड़ी और दूसरी पारी के बाद बारिश ने खलल डाला तो डकवर्थ लुईस (DLS) से रिजल्ट निकाला जा सकता है. अगर पहली गेंद ही नहीं फेंकी जा सकी तो अधिकतम समय तक इंतजार किया जाएगा और एक ओवर का मैच भी करवाया जा सकता है. लेकिन किसी भी हालत में मुकाबला नहीं हो पाता है तो लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
Maharashtra CM defends Dy CM Shinde as allegations surface over his involvement in drug racket
He said that this racket and factory of MD drugs had been in operation for a long time,…

