CSK Star Sam Curran in dangerous form wreaking havoc with both ball and bat is he retained for IPL 2026 | IPL 2026 के लिए रिटेन होना तय? खतरनाक फॉर्म में CSK का 2.4 करोड़ी, गेंद और बल्ले दोनों से बरपा रहा कहर

admin

CSK Star Sam Curran in dangerous form wreaking havoc with both ball and bat is he retained for IPL 2026 | IPL 2026 के लिए रिटेन होना तय? खतरनाक फॉर्म में CSK का 2.4 करोड़ी, गेंद और बल्ले दोनों से बरपा रहा कहर



आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद आगामी सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. यह देखना होगा कि टीम आईपीएल 2026 ऑक्शन से किन खिलाड़ियों को रिटेन करती है. इससे पहले ही CSK का एक 2.4 करोड़ का ऑलराउंडर इन दिनों खतरनाक फॉर्म में है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं, बल्कि इंग्लैंड के सैम करन हैं, जो इन दिनों द हंड्रेड में खेल रहे हैं. द हंड्रेड 2025 सीजन के पहले ही मैच में इस ऑलराउंडर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
खतरनाक फॉर्म में ये ऑलराउंडर
सैम करन द हंड्रेड में ओवल इन्विंसिबल टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने टीम के पहले ही मैच में लंदन स्पिरिट के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. पहले बॉलिंग करते हुए इन्विंसिबल टीम ने लंदन स्पिरिट को सिर्फ 80 रन पर ही समेट दिया, जिसमें सबसे बड़ा योगदान सैम करन का रहा. उन्होंने 3.4 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 18 रन देते हुए तीन बल्लेबाजों का शिकार किया. इसके अलावा उन्होंने रन चेज करते हुए 9 गेंदों में तीन चौकों के साथ 14 रन भी बनाए.
ये भी पढ़ें: ‘शेर जैसा जिगरा…’, इंग्लैंड के हेड कोच भी हुए सिराज की गेंदबाजी के मुरीद, यूं बांधे तारीफों के पुल
लगातार कर रहे कमाल
सैम करन टी20 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. द हंड्रेड से पहले उन्होंने Vitality Blast Men 2025 में सरे के लिए खेलते हुए कमाल की गेंदबाजी की थी. उन्होंने कई मैचों में दो या इससे ज्यादा विकेट चटकाए थे. इसके अलावा उन्होंने इस टूर्नामेंट में बल्ले से कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. इस टूर्नामेंट में वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने 296 रन भी बनाए.
आईपीएल 2026 के लिए CSK करेगी रिटेन?
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन चेन्नई सुपर किंग्स ने सैम करन को 2.4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. हालांकि, उनका उम्मीद के मुताबिक कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा. उन्हें 5 मैचों में मौका मिला, जिसमें 114 रन बनाए और एक विकेट झटका. हालांकि, आगामी सीजन के ऑक्शन से पहले सैम करन शानदार फॉर्म को बरकरार रखने में कामयाब रहते हैं तो फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करने के बारे में विचार कर सकती है.
ये भी पढ़ें: ICC ने दोगुनी कर दी मोहम्मद सिराज की खुशी, घर पहुंचते ही दे दिया करियर का सबसे बड़ा गिफ्ट
सैम करन का आईपीएल करियर
आईपीएल 2019 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए सैम करन ने आईपीएल में कदम रखा. इसके बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स में आए. 2023 में उनकी पंजाब किंग्स में वापसी हुई और 2025 में एक बार फिर वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने. अब तक इस ऑलराउंडर को 64 आईपीएल मैचों का अनुभव है, जिमसें 6 अर्धशतकों के साथ कील 997 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में उन्होंने इन मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 11 रन देकर चार विकेट है. वहीं, बल्ले से उनका बेस्ट स्कोर 88 रन रहा है.



Source link