Sports

CSK Star Faf du Plessis bats for Cricket in Olympics in T10 Format |



अबू धाबी: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) को लगता है कि टी10 फॉर्मेट का फ्यूचर ब्राइट है और इसे ओलंपिक में भी खेला जा सकता है. एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने वाला ये स्टार बल्लेबाज 19 नवंबर से चार दिसंबर तक जायेद क्रिकेट स्टेडियम में होनी जाने वाली अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में डेब्यू करने को तैयार है.
डुप्लेसी को पसंद है टी-10 फॉर्मेट फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने वर्चुअल कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैं लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट में खेल चुका हूं और मैं अब भी टी10 प्रारूप के प्रति आकर्षित होता हूं. मुझे लगता है कि मेरे जैसे खिलाड़ी इस तरह के टूर्नामेंट में खेलना चाहेंगे.’
‘ओलंपिक में हो क्रिकेट’फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने कहा, ‘टी10 का भविष्य अच्छा दिख रहा है. ये ऐसा फॉर्मेट है जिसे ओलंपिक में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. टी10 में लगने वाला कम समय भी दर्शकों को आकर्षित करता है. मुझे लगता है कि टी10 बेहतर से बेहतर ही होता जाएगा.’ 

ओलंपिक में क्रिकेट की पेशकशसाल 2021 की शुरुआत में आईसीसी (ICC) ने पुष्टि की थी कि वो 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक (Los Angeles Olympics 2028) में क्रिकेट (Cricket) को शामिल करने की पेशकश करेगा.
डुप्लेसी को हर फॉर्मेट का तजुर्बानए फॉर्मेट के बारे में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के क्रिकेटर फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब आप एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में खेलते हो तो इस दौरान यह सिर्फ आपके खेल की समझ ही होती है.’
‘ब्लूप्रिंट’ से मिलेंगे नतीजेफॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis)ने कहा, ‘आपको सिर्फ ‘ब्लूप्रिंट’ के बारे में सोचने की जरूरत होती है जिससे आपको निरंतर नतीजे मिलते रहेंगे. डुप्लेसी ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता था. वो अबुधाबी टी10 के आगामी सत्र में बांग्ला टाइगर्स (Bangla Tigers) की अगुआई करेंगे.
 



Source link

You Missed

‘Together as One,’ Bengaluru Torpedoes’ Unity Powers Them to First-ever PVL Crown
Top StoriesOct 30, 2025

“एक साथ एक,” बेंगलुरु टॉरपीडो ‘एकता की शक्ति’ के साथ पहली बार पीवीएल का खिताब जीतते हैं।

हैदराबाद: बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने रविवार को अपना नाम इतिहास में दर्ज किया, जीतते हुए उन्होंने अपनी पहली आरआर…

Scroll to Top