Ruturaj Gaikwad in IPL 2023: दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अगले सीजन से अपने पुराने फॉर्मेट में लौटेगी. इससे घरेलू और विरोधी टीम के मैदान में मैच खेलने के पुराने फॉर्मेट में वापसी हो जाएगी. ऐसे में भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से चेपॉक में खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं.
चेपॉक से ही की थी शुरुआत
ऋतुराज की खुशी की बड़ी वजह यह है कि उन्होंने चेपॉक से ही शुरुआत की थी. कोविड-19 के कारण आईपीएल को पिछले दो साल में कुछ स्थानों तक ही सीमित रखा गया था लेकिन आगामी सीजन में यह लीग अपने पुराने फॉर्मेट में वापसी करेगी. गायकवाड न्यूजीलैंड ए के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत ए की टीम में शामिल थे जिसने यहां पिछले दिनों मैच खेले थे.
‘दर्शकों का देखा है जोश’
25 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘मैंने यहां का माहौल देखा. यहां दर्शकों का जोश देखा है. इसलिए जब मैं यहां (चेपॉकः प्रैक्टिस कर रहा था तो मेरे दिमाग में सारी बातें चल रही थी. मैं यहां चेन्नई की तरफ से खेलने के लिए बेहद उत्सुक हूं.’
Into the Yellove Arena of Pride memories with Rutu and Dhool!
Watch Full https://t.co/IqTZpGDvlA#SuperReunion #WhistlePodu @Ruutu1331 @imShard pic.twitter.com/F7jE2F0xG0
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 1, 2022
2019 में CSK से जुड़े थे गायकवाड़
ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ 2019 में चेन्नई टीम से जुड़े थे लेकिन उन्होंने अपनी इस आईपीएल टीम की तरफ से 2020 में पदार्पण किया था. इसलिए उन्हें चेपॉक में अपनी आईपीएल टीम की तरफ से खेलने का अनुभव नहीं है. उन्होंने कहा, ‘…लेकिन जब पहली बार मैं यहां खेला तो वास्तव में वह विशेष पल था. मुझे ऐसा लगा यही वह जगह है जहां से मैंने अपना सफर शुरू किया था.’ ऋतुराज ने भारत के लिए अभी तक नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Source link
Suspended TMC MLA Humayun Kabir floats new party days after laying foundation for Babri-style mosque in Bengal
BELDANGA: West Bengal MLA Humayun Kabir on Monday floated a new outfit, Janata Unnayan Party, days after he…

