Sports

CSK को जीत दिलाने वाले खिलाड़ी पर ही भड़के धोनी, Live मैच में इस हरकत पर आया गुस्सा| Hindi News



MS Dhoni Angry on CSK Player: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 46वें मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) की टीम को 13 रनों से मात दी. धोनी के एक बार फिर कप्तान बनते ही ये सीएसके की पहली जीत थी. इस मैच में सीएसके के सभी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया. लेकिन अपनी ही टीम के एक खिलाड़ी पर धोनी ने लाइव मैच के दौरान आपा खो दिया. इस घटना का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 
इस खिलाड़ी पर भड़के माही
जी हां, इस रिपोर्ट में हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि सीएसके (CSK) के ही तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) हैं. माही को लाइव मैच के दौरान इस खिलाड़ी पर ऐसा गुस्सा आया कि उन्होंने मुकेश को डांटना शुरू कर दिया. दरअसल हुआ यूं कि हैदराबाद को आखिरी ओवर में 38 रनों की जरूरत थी और गेंद धोनी (MS Dhoni) ने मुकेश के हाथों में सौंपी. मुकेश ने अपनी पहली दो गेंदों पर 10 रन दे दिए और इसके बाद उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश की. 
 
Dhoni not happy with Mukesh. pic.twitter.com/79pujo6Kle
— Cricketupdates (@Cricupdates2022) May 1, 2022
इस हरकत पर आया गुस्सा
तभी उन्होंने ओवर की चौथी गेंद वाइड फेंक दी. मुकेश (Mukesh Choudhary) की इस हरकत को देख धोनी (MS Dhoni) काफी गुस्सा हो गए और वो लाइव मैच में इस गेंदबाज को डांटने लगे. इसके बाद धोनी गुस्से में मुकेश को अपनी सजाई हुई फील्डिंग समझाने लगे. धोनी को ज्यादा गुस्सा इस बात पर आया कि 38 रन एक ओवर में बनने नामुमकिन के बराबर हैं, लेकिन मुकेश सीधी गेंद फेंकने की जगह वाइड गेंद फेंक दे रहे थे. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काट रहा है. 
मुकेश थे सबसे सफल गेंदबाज
सीएसके के लिए मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) इस मैच के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने इस मैच में अपने चार ओवर के कोटे में 46 रन दिए और 4 जरूरी विकेट अपने नाम किए. इस युवा गेंदबाज ने विरोधी बल्लेबाजों को अपने खिलाफ रन ही नहीं बनाने दिए. इसके अलावा ड्वेन प्रिटोरियस और मिचेल सेंटनर ने 1-1 विकेट हासिल किया. सीएसके की ये इस सीजन कुल तीसरी जीत है. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए धोनी की टीम को यहां से हर एक मैच जीतना जरूरी है.  




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 10 हजार रुपये की लागत लगाकर तीन महीने में लाखों रुपये कमा रहा किसान, इस खेती ने बना दिया मालामाल!

फिरोजाबाद के किसान ने सैंगरी की सब्जी की खेती से लाखों में कमाई की है. उनकी खेती में…

SC Asks ED to Trace, Secure Absconding Mahadev Betting App Accused
Top StoriesNov 5, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने ED से मांगा माहादेव बेटिंग ऐप के भागीदारों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव बेटिंग ऐप के सह-संस्थापक महादेव…

Dutch national arrested from Gwalior Airport for possessing GPS device sans permission
Top StoriesNov 5, 2025

नीदरलैंड का नागरिक ग्वालियर हवाई अड्डे से गिरफ्तार, अनुमति के बिना जीपीएस डिवाइस के साथ पाया गया

भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई अड्डे से एक डच नागरिक को ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम (जीपीएस) डिवाइस के…

Scroll to Top