Sports

CSK को चैंपियन बनाने वाला ये स्टार खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर, ऑक्शन में नहीं आएगा नजर| Hindi News



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होगा. इस बड़े इवेंट के लिए दुनियाभर के खिलाड़ियों ने ऑक्शन में अपना नाम दिया है. बता दें कि इस नीलामी के लिए 1,200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. लेकिन सभी 10 टीमों को ऑक्शन में एक स्टार ऑलराउंडर की कमी जरूर महसूस होगी. इस खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया है. 
मेगा ऑक्शन से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के घातक ऑलराउंडर सैम कुरेन ने शनिवार को कहा कि वह पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबरने के लिए आईपीएल 2022 की नीलामी में शामिल नहीं होंगे. अक्टूबर 2021 में कुरेन संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल के दूसरे भाग में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेले थे, जहां वे बाहर हो गए थे. उन्हें निचले हिस्से में चोट लगी थी. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा था कि 2 अक्टूबर को अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चेन्नई की सात विकेट की हार के बाद कुरेन चोटिल हो गए थे.
चोटिल हुए थे कुरेन
“राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के बाद कुरेन ने पीठ दर्द की शिकायत की. स्कैन के परिणामों से चोट का पता चला. वह अगले कुछ दिनों में यूके वापस जाएंगे और पूरा इलाज कराएंगे.’ 12 दिन पहले, 10 जनवरी को, कुरेन ने ड्रेसिंग रूम से सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिससे यह संकेत मिलता है कि वह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण तीन महीने बाद क्रिकेट खेलने के लिए वापस आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- क्या इस साल भी भारत के बाहर शिफ्ट होगा IPL? BCCI ने दी बड़ी जानकारी
कमाल का रहा है प्रदर्शन
32 आईपीएल मैचों में कुरेन ने 22.47 की औसत से 337 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. गेंद के साथ, उन्होंने 31.09 की औसत से 32 विकेट लिए और 9.21 की इकॉनमी रेट से 11 रन देकर चार विकेट भी लिए. 2020 और 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के अलावा, कुरेन ने 2019 में अपने पहले आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का प्रतिनिधित्व किया था.



Source link

You Missed

Kurmi community’s 'Rail Roka-Dahar Chheka' protest demanding ST status from September 20
Top StoriesSep 21, 2025

कुर्मी समुदाय की ‘रेल रोका-दहार छेका’ आंदोलन की मांग अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए 20 सितंबर से शुरू होगा।

भारतीय रेलवे ने स्थानीय प्रदर्शन के लिए उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की हैं। विभागीय नियंत्रण कक्षों को अलर्ट…

कैदियों को छोड़ा नहीं तो बर्बाद कर दूंगा… ट्रंप की धमकी से कांपा पिद्दी सा देश
Uttar PradeshSep 21, 2025

सहारनपुर में फिर शुरू हुआ बैलगाड़ी की सवारी, लौहे-बुलेट टायर से बनी मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार

सहारनपुर में बैलगाड़ी की परंपरा को बचाने के लिए मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार सहारनपुर नगर निगम ने भारत…

Scroll to Top