CSK vs RCB:  IPL 2024 के पहले ही मैच का खुमार भारत के हर कोने में छा चुका है. इस मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को टक्कर देने आरसीबी की टीम उतरेगी. भले ही आंकड़े धोनी की टीम के पक्ष में हो लेकिन उद्घाटन मैच के लिए उन्हें एक के बाद एक झटके लगते नजर आ रहे हैं. श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना सीएसके की अहम कड़ी थे. लेकिन अब वे इंजरी के चलते आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं. 
हैमिस्ट्रिंग के कारण हुए बाहरमथीशा पथिराना ने पिछले आईपीएल सीजन में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था. लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी पथिराना खराब फॉर्म से जूझते नजर आए. अब इंजरी उनके लिए सवालिया निशान बन चुकी है. पथिराना हैमिस्ट्रिंग के चलते कुछ हफ्तों के लिए आईपीएल से बाहर रहेंगे. ऐसे में डेथ बॉलर्स के रूप में सुर्खियां बटोरने का मौका मुस्तफिजुर रहमान के पास होगा. 
डेवोन कॉनवे भी हैं बाहर
सीएसके की तरफ से डेवोन कॉनवे ने भी टीम को झटका दिया था. वे अंगूठे की चोट से चलते पहले ही बाहर हैं. कॉनवे ने पिछले सीजन में सीएसके की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. अब उनके स्थान पर अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल या फिर रचिन रवींद्र बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. 
मुस्तफिजुर की हुई वापसी
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान मुस्तफिजुर ने भी सीएसके फैंस की सांसे अटका दी थी. वे ऐंठन के चलते बीच मैदान से बाहर गए थे. हालांकि, वे अब सीएसके के साथ जुड़ चुके हैं. अब मथीशा पथिराना की अनुपस्थिति में मुस्तफिजुर के पास चमकने का शानदार मौका होगा. 22 मार्च को सीएसके और आरसीबी के बीच टक्कर चेन्नई के घरेलू मैदान पर होगी. चेपॉक में आरसीबी की टीम चेन्नई को महज एक बार 2008 में मात देने में कामयाब हुई थी. अब देखना होगा कि इस बार आरसीबी इतिहास पलटने में कामयाब हो पाती है या नहीं.



Source link