DRS Controversy: मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच गुरुवार को खेले गए IPL मैच में DRS को लेकर बड़ा विवाद देखने को मिला है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) इस मैच में अंपायर द्वारा खुद को LBW आउट दिए जाने के बाद DRS होने के बावजूद उसका इस्तेमाल नहीं कर पाए, क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम में लाइट जाने की वजह से DRS की सुविधा उस समय उपलब्ध नहीं थी.
CSK के साथ मैच में हुआ बड़ा धोखा?
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस घटना के बाद अब बड़ा बयान दिया है. स्टीफन फ्लेमिंग ने DRS की सुविधा उपलब्ध नहीं होने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में इस दौरान कुछ फैसले उनके खिलाफ गए. वानखेड़े स्टेडियम में शॉर्ट सर्किट की वजह से चेन्नई की पारी की पहली 10 गेंद तक DRS की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, जिसका उसकी टीम को नुकसान हुआ.
अब टीम के कोच ने लगाए ये गंभीर आरोप
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि उस समय ऐसा हुआ. हम थोड़ा निराश थे, लेकिन यह भी खेल का हिस्सा है. उस समय कुछ फैसले हमारे पक्ष में नहीं गए. निश्चित तौर पर यह हमारे लिए अच्छी शुरुआत नहीं थी.’
चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना खत्म
मुंबई के हाथों 5 विकेट की हार से चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं भी समाप्त हो गईं. फ्लेमिंग हालांकि सकारात्मक पहलुओं पर गौर करना चाहते हैं. फ्लेमिंग ने कहा, ‘हमारे लिए वास्तव में कुछ सकारात्मक पहलू रहे. मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह की नई गेंद से गेंदबाजी शानदार रही. ऐसे में दीपक चाहर की वापसी पर हमारे पास नई गेंद से गेंदबाजी करने के कुछ अच्छे विकल्प रहेंगे.’
आगे क्या है CSK का प्लान?
फ्लेमिंग ने कहा, ‘हमने उतना अच्छा खेल नहीं दिखाया जैसा हमें दिखाना चाहिए था. अब हम IPL 2022 से बाहर हो गए हैं तो हम बाकी बचे दो मैचों में अन्य खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं.’ मुंबई के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने पिछले कुछ मैचों में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की. बांड ने कहा, ‘गेंदबाजी इकाई के रूप में पिछले चार-पांच मैचों में हमने बेहतर प्रदर्शन किया. बुमराह ने पूरे सीजन में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें उतने विकेट नहीं मिले जितने मिलने चाहिए थे.’
(PTI Inputs)

गोंडा में भिड़े बीजेपी विधायक और ब्लॉक प्रमुख समर्थक, हिंसक झड़प में चले पत्थर…GST धन्यवाद सभा में हंगामा
Last Updated:September 23, 2025, 23:30 ISTGonda News: गोंडा जिले के कटरा बाजार ब्लॉक परिसर में भाजपा विधायक और…