Sports

CSK के साथ मैच में हुआ बड़ा धोखा? अब टीम के कोच ने लगाए ये गंभीर आरोप| Hindi News



DRS Controversy: मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच गुरुवार को खेले गए IPL मैच में DRS को लेकर बड़ा विवाद देखने को मिला है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) इस मैच में अंपायर द्वारा खुद को LBW आउट दिए जाने के बाद DRS होने के बावजूद उसका इस्तेमाल नहीं कर पाए, क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम में लाइट जाने की वजह से DRS की सुविधा उस समय उपलब्ध नहीं थी.
CSK के साथ मैच में हुआ बड़ा धोखा?
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस घटना के बाद अब बड़ा बयान दिया है. स्टीफन फ्लेमिंग ने DRS की सुविधा उपलब्ध नहीं होने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में इस दौरान कुछ फैसले उनके खिलाफ गए. वानखेड़े स्टेडियम में शॉर्ट सर्किट की वजह से चेन्नई की पारी की पहली 10 गेंद तक DRS की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, जिसका उसकी टीम को नुकसान हुआ.
अब टीम के कोच ने लगाए ये गंभीर आरोप
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि उस समय ऐसा हुआ. हम थोड़ा निराश थे, लेकिन यह भी खेल का हिस्सा है. उस समय कुछ फैसले हमारे पक्ष में नहीं गए. निश्चित तौर पर यह हमारे लिए अच्छी शुरुआत नहीं थी.’
चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना खत्म
मुंबई के हाथों 5 विकेट की हार से चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं भी समाप्त हो गईं. फ्लेमिंग हालांकि सकारात्मक पहलुओं पर गौर करना चाहते हैं. फ्लेमिंग ने कहा, ‘हमारे लिए वास्तव में कुछ सकारात्मक पहलू रहे. मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह की नई गेंद से गेंदबाजी शानदार रही. ऐसे में दीपक चाहर की वापसी पर हमारे पास नई गेंद से गेंदबाजी करने के कुछ अच्छे विकल्प रहेंगे.’
आगे क्या है CSK का प्लान?
फ्लेमिंग ने कहा, ‘हमने उतना अच्छा खेल नहीं दिखाया जैसा हमें दिखाना चाहिए था. अब हम IPL 2022 से बाहर हो गए हैं तो हम बाकी बचे दो मैचों में अन्य खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं.’ मुंबई के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने पिछले कुछ मैचों में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की. बांड ने कहा, ‘गेंदबाजी इकाई के रूप में पिछले चार-पांच मैचों में हमने बेहतर प्रदर्शन किया. बुमराह ने पूरे सीजन में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें उतने विकेट नहीं मिले जितने मिलने चाहिए थे.’
(PTI Inputs)



Source link

You Missed

DCGI orders states to enforce revised Schedule M norms, launch inspections of drug units
Top StoriesNov 9, 2025

डीसीजीआई ने राज्यों को संशोधित शेड्यूल एम नियमों का पालन करने और दवा इकाइयों की जांच शुरू करने का आदेश दिया है।

नई दिल्ली: दवा निर्माण कंपनियों में अच्छे उत्पादन प्रथाओं (जीपीएम) को लागू करने के लिए, भारत के दवा…

ED busts sex trafficking racket in West Bengal, seizes Rs 1 crore cash and luxury vehicles
Top StoriesNov 9, 2025

पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय ने पश्चिम बंगाल में यौन तस्करी की गिरोह को तोड़ा, 1 करोड़ रुपये की नकदी और लक्जरी वाहन जब्त किए

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल में बार-कम-रेस्तरां और डांस बार के माध्यम से संचालित एक…

Allahabad HC directs UP govt to amend educational documents of transgender petitioner
Top StoriesNov 9, 2025

अल्लाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रांसजेंडर पेटिशनर के शैक्षिक दस्तावेजों में संशोधन के लिए यूपी सरकार को निर्देश दिया

पेटिशनकर्ता ने शिक्षा दस्तावेजों में नाम बदलने के लिए रूल 5 (3) के तहत आवेदन दायर किया। हालांकि,…

Scroll to Top