IPL 2022 RCB vs CSK Virat Kohli: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs CSK) के बीच एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया. इस मैच को अंत में आरसीबी ने 13 रनों से अपने नाम किया. हालांकि आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन इस मैच में एक पल ऐसा भी आया जिसे देखकर विराट के फैंस का पारा बढ़ गया.
विराट को खिंचा कर मारी गेंद
दरअसल विराट (Virat Kohli) जब बल्लेबाजी कर रहे तो उन्हें सीएसके के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने एक जोरदार थ्रो मारकर गिरा दिया. बता दें कि आरसीबी की पारी के पहले ही ओवर में मुकेश की एक गेंद को विराट डिफेंड करके अपनी क्रीज से थोड़ा बाहर निकल आए, लेकिन तभी मुकेश ने तेजी दिखाते हुए एक रॉकेट थ्रो मारी. गेंद विकेट में लगने की जगह विराट को ही लगी. लेकिन अच्छी बात ये रही कि विराट को इस थ्रो से कोई गंभीर चोट नहीं लगी.
हंसते दिखे विराट
मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) की थ्रो विराट (Virat Kohli) को सीधा जा लगी, लेकिन इसके बाद भी किंग कोहली गुस्से में नहीं नजर आए. ये दिग्गज मुकेश के गेंद मारने के बाद भी उठ खड़ा हुआ उनके चेहरे पर एक मुस्कान भी थी. हालांकि विराट को गेंद मारने के बाद मुकेश ने अपनी गलती मानी और वो माफी मांगते भी नजर आए. लेकिन इस घटना के बाद विराट के फैंस मुकेश से काफी खफा दिखे और उन्होंने इस तेज गेंदबाज को जमकर ट्रोल भी किया.
pic.twitter.com/rzFxIeGPJH
— Patidarfan (@patidarfan) May 4, 2022
सीएसके प्लेऑफ से बाहर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 13 रनों से मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 174 रनों का टारगेट दिया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना पाई और ये मैच हार गई. इस हार के साथ ही सीएसके प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी है. पिछले साल की चैंपियन टीम इस साल शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाहर हो चुकी है.
Source link
Campaigning ends as state prepares for final phase of elections
The campaign for the final phase of the Bihar Assembly elections, scheduled for Tuesday (November 11), ended on…

