Sports

CSK Deepak Chahar Gives Big Update On His Fitness Before IPL 2022 | धोनी के इस धाकड़ गेंदबाज की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जल्द IPL में करेगा वापसी



नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 15  का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में 26 मार्च को खेला जाएगा. धोनी की टीम को सीजन की शुरुआत से पहले अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसमें सबसे बड़ा नाम दीपक चाहर का हैं, चाहर इस सीजन की शुरुआत में खेलते दिखाई नहीं देंगे. दीपक चाहर का बाहर होना चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बहुत बड़ा झटका है. लेकिन चाहर की फिटनेस पर एक बड़ा अपडेट आया है, ये अपडेट खुद दीपक चाहर ने दिया हैं और वे कब वापसी करने वाले हैं इस बारे में भी बताया है.
जल्द वापसी करेगा ये घातक गेंदबाज
दीपक चाहर ने अपनी फिटनेस को लेकर खुद ही सोमवार को अपडेट दिया हैं. चाहर अभी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. सीएसके ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दीपक चाहर और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ दिखाई दे रहे हैं, ये सीएसके के मैच प्रैक्टिस के दौरान का है. इस वीडियो में ऋतुराज पहले हिंदी में बात करते हैं और बाद में दीपक दिपक के कहने पर इंग्लिश में बोलने लगते हैं. वीडियो में ऋतुराज पूछते हैं, ‘बेंगलुरु में आप कैसे हो.’ इसके जवाब में चाहर कहते हैं,’ मैं बढ़िया हूं और इस समय यहां बारिश हो रही है.’ इसके बाद ऋतुराज कहते हैं,’वह भी चाहते हैं आप यहां हो.’ इस पर तेज गेंदबाज चाहर कहते हैं,’ उम्मीद है ऐसा ही होगा और आगे आने वाले कुछ दिनों में जल्द मिलेंगे.’ 
यहां देखें दीपक चाहर का ये वीडियो

वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए थे चोटिल
दीपक चाहर को पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में चोट लगी थी. सीरीज के तीसरे टी20 में उनके क्वाड्राइसेप मसल में चोट लग गई थी. चोट की वजह से चहर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए और अब 26 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के कई मैचों में भी उनका खेलना नामुमकिन है. दीपक चाहर बेहतरीन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और इसीलिए उन्हें खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स ने पूरा जोर लगा दिया था लेकिन चेन्नई ने ऑक्शन में बाजी मारी थी.
ऑक्शन का सबसे महेंगा तेज गेंदबाज
ताजा जानकारी के मुताबिक चाहर आईपीएल के शुरुआत चरण के मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. सीएसके उनकी फिटनेस पर लगातार नजर बनाए हुए है. दाएं हाथ का ये खिलाड़ी सिर्फ गेंद ही नहीं बल्कि बल्ले से भी अपनी चमक बिखेरता नजर आया है. दीपक को चेन्नई ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था. चाहर ऑक्शन में बिके सबसे महंगे तेज गेंदबाज भी थे.  इस गेंदबाज ने चेन्नई के लिए 58 आईपीएल मैचों में 58 विकेट लिए हैं जिसमें से 42 विकेट उन्होंने पावरप्ले में चटकाए हैं. 
सीजन 15 में CSK की टीम
रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, दीपक चाहर, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, डेवोन कॉनवे, सुभ्रांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, ड्वेन ब्रावो , शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, एन जगदीसन, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा.



Source link

You Missed

Delhi residents protest against worsening air pollution as AQI plunges to season's worst at 391
Top StoriesNov 9, 2025

दिल्ली के निवासी वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के खिलाफ विरोध करते हैं जब AQI सीज़न के सबसे खराब 391 तक गिर गया है

दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की बात करते हुए, नोएडा में सबसे अधिक…

GLP-1 usage highest in states with top obesity rates, data reveals
HealthNov 9, 2025

जीएलपी – 1 का उपयोग सबसे अधिक उन राज्यों में हुआ है जहां सबसे अधिक मोटापा दर है, डेटा से पता चलता है।

नई खबर: अब आप फॉक्स न्यूज़ के लेख पढ़ सकते हैं! अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए समझौतों…

अरे ओ दिलजलों! नाराजगी की खबरों पर मुकेश सहनी की पोस्‍ट, तेजस्‍वी भी गदगद
Uttar PradeshNov 9, 2025

अयोध्या में राम मंदिर का स्वर्ण युग 1990 से 2025 तक, नवंबर में ही रचा गया इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय।

अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर पूर्णता को…

Scroll to Top