Uttar Pradesh

Crime news police action on sotiganj kabadi shakib residential property and vehicle seized nodelsp



मेरठ. मेरठ (Meerut) के सोतीगंज (Sotiganj) में कुख्यात कबाड़ियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को कुख्यात शाकिब उर्फ गद्दू की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली गई. अभियुक्त शाकिब की 6 आवासीय संपत्ति और 9 वाहन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. भारी मात्रा में फोर्स के साथ पुलिस ने जब कार्रवाई की तो सोतीगंज में खासी हलचल देखने को मिली.
मेरठ के थाना सदर बाज़ार क्षेत्र के सोतीगंज में पुलिस ने यहां के अवैध कारोबार करने वाले कुख्यात कबाड़ी शाकिब उर्फ गद्दू के खिलाफ एक्शन लिया तो हड़कंप मच गया. तब शाकिब के परिजन पुलिस से रो रोकर गुहार लगाते दिखे. घर की महिलाएं कह रहीं थीं कि वो कहां रहेंगी. एएसपी कैंट सूरज राय से इन महिलाओं ने हाथ जोड़कर गुहार लगाई.
सूरज राय ने बताया कि महिलाएं उनसे कह रही थीं कि वो कहां रहेंगी. उन्होंने कहा कि राइट टू लाइफ के अंतर्गत एक घर इनके रहने के लिए छोड़ा गया है. संपत्ति खाली करने के लिए एक हफ्ते पहले इनको नोटिस भी दिया जा चुका है. एएसपी ने बताया कि विधिक आदेश का ही अनुपालन किया जा रहा है.
गाड़ियों की सीट काटने में था माहिर, इसलिए पड़ गया गद्दू नामएएसपी ने बताया कि शाकिब उर्फ गद्दू के ऊपर दस मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के ऊपर फायरिंग का भी एक मुकदमा शाकिब पर दर्ज है. शाकिब उर्फ गद्दे के नाम के पीछे भी लम्बी कहानी है. इसने गाड़ी की सीट काटने का गोरखधंधा सबसे पहले शुरु किया था, इसीलिए इसका नाम गद्दू पड़ गया. आज जितनी संपत्ति गद्दू की ज़ब्त की गई है. उसकी अऩुमानित कीमत तीन करोड़ रुपए आंकी गई है.
अपराध के जरिए जुटाई करोड़ों की संपत्तिएएसपी विवेक ने बताया कि चौदह ए के तहत ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि शाकिब पर एक सौ ग्यारह बटे इक्कीस के तहत गैंगस्टर एक्ट की मुकदमा थाना ब्रम्हपुरी में दर्ज था. ये सारी संपत्ति अपराध करके अर्जित की गई इसलिए चौदह ए के तहत कुर्क की गई. शाकिब की संप्तियों पर सील लगा दी गई है. इसका क्रय विक्रय भी वर्जित है. इससे पहले हाजी गल्ला राहुल काला की भी करोड़ों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. अब तक सोतीगंज के कुख्यात कबाड़ियों पर कुल सत्तर करोड़ रुपये की संप्तति कुर्क की जा चुकी है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Action on Kabadi, Meerut news, Sotiganj Chor Bazaar, UP news



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

आज का मेष राशि फाल: आज मेष राशि के जातक पूरे दिन रहेंगे रोमांटिक, हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीज, भर जाएगा अकाउंट – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का मेष राशिफल: 2 नवंबर 2025 आज के दिन मेष राशि के जातक पूरे दिन रोमांटिक रहेंगे.…

Scroll to Top