Uttar Pradesh

Crime News : अवैध खनन के कारण गई मासूम की जान, पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार



रिपोर्ट : सय्यद कयम रजा

पीलीभीत . उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में ईंट भट्ठा के लिए अवैध रूप से निकाली गई मिट्टी के कारण गहरा गड्ढा हो गया था, जिसमें एक 10 वर्षीय मासूम की डूबने से मौत हो गई है. मासूम के मौत के बाद पीड़ित परिजनों ने ईंट भट्टा मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल पीलीभीत के थाना घुंघचिहाई क्षेत्र के ग्राम दिलावरपुर में 10 वर्षीय बच्चा शिवम के गड्ढे में डूब कर मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि भट्टा मालिक ने ईंट के लिए अवैध रूप से मिट्टी निकलवा लिया था जिसके कारण गड्ढे में पानी भर गया था और उसमें डूब कर शिवम की मौत हो गई. वहीं परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची घुंघचिहाई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाईवहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया किसान बिक्र फील्ड भट्टा जो दिलावरपुर में है. वहां पर गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत होना बताया गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामाके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime in uttar pradesh, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 20:45 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top