Crime Against Women : दोहरे हत्याकांड का यह मामला डीह थाना क्षेत्र के कचनावा गांव का है. यहां के एक घर में राधा (50) और उनकी भांजी शेजल (17) की अर्द्धनग्न लाश मिली है. पुलिस को घटनास्थल पर एक मेज पर रखी नमकीन और चाय के तीन खाली कप और पानी भरे गिलास भी मिले हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे महिला के पूर्व परिचित हो सकते हैं. ग्रामीणों के अनुसार मारी गई दोनों महिलाओं के कपड़े भी अस्तव्यस्त थे. चर्चाओं के मुताबिक, यह दोहरी हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई होगी या फिर प्रॉपर्टी को लेकर.
Source link
गाजा से वापस लाया गया अमेरिकी-इज़राइली नागरिक इटाय चेन का शव, अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया
नई दिल्ली, 4 नवंबर। अमेरिकी नागरिकों में से आखिरी व्यक्ति जिसे हामास ने कैद में रखा था, स्टाफ…

