Uttar Pradesh

Crime In UP: Acid attack on two women in Banda, middle-aged flare up in children’s dispute



छोटी सी बात पर महिलाओं पर तेजाब फेंका. (सांकेतिक तस्‍वीर)Case Registered : नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राकेश कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार को बांदा शहर के कैलाशपुरी मोहल्ले में बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद आशुतोष त्रिपाठी उर्फ गुल्ली (60) ने मकान के दरवाजे के बाहर बैठी 2 महिलाओं पर तेजाब फेंक दिया. इस तेजाब हमले में वे दोनों जख्मी हो गई हैं. सिंह ने बताया कि दोनों महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. चिकित्सकों के मुताबिक, जख्मी दोनों महिलाएं खतरे से बाहर हैं.बांदा. बांदा में दो महिलाओं पर एसिड अटैक किए जाने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद में एक शख्स ने एक परिवार की 2 महिलाओं पर तेजाब फेंक दिया. इस तेजाब हमले में झुलसने वाली एक बुजुर्ग महिला और दूसरी युवती है. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में शहर कोतवाली के कैलाशपुरी मोहल्ले के रहनेवाले आशुतोष त्रिपाठी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
पुलिस ने इस वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के कैलाशपुरी मोहल्ले में यह वारदात हुई है. यहां शुक्रवार को बच्चों के मामूली विवाद में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने 2 महिलाओं पर तेजाब फेंक दिया. पुलिस ने घायलों अस्पताल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इन्हें भी पढ़ें :Hardoi: पटाखा फोड़ने के विवाद में नाबालिग भतीजी को पीट-पीटकर मार डाला, तीनों चाचा फरारदीपावाली की रात मिठाई बांटकर लौट रहा था घर, दोस्त ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट
नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राकेश कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार को बांदा शहर के कैलाशपुरी मोहल्ले में बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद आशुतोष त्रिपाठी उर्फ गुल्ली (60) ने मकान के दरवाजे के बाहर बैठी 2 महिलाओं पर तेजाब फेंक दिया. इस तेजाब हमले में वे दोनों जख्मी हो गई हैं. सिंह ने बताया कि दोनों महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. चिकित्सकों के मुताबिक, जख्मी दोनों महिलाएं खतरे से बाहर हैं. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी आशुतोष त्रिपाठी को हिरासत में लिया गया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 15, 2025

मिर्जापुर के टॉप 5 सरकारी स्कूल, यहां एडमिशन पाना नहीं रहता आसान; बेहतरीन पढ़ाई के साथ फीस भी काफी कम

मिर्जापुर के टॉप 5 सरकारी स्कूल, जहां एडमिशन पाना नहीं रहता आसान मिर्जापुर जिले के सरकारी स्कूलों में…

Need palliative care policy as illness, caregiving burden families: Study
Top StoriesSep 15, 2025

बीमारी और देखभाल की जिम्मेदारी के बोझ से परिवारों को निपटने के लिए पालीवेटिव केयर नीति की आवश्यकता: अध्ययन

एक शोध में दिल्ली में 43,000 लोगों का सर्वे किया गया, जिससे यह भारत और एशिया में सबसे…

Scroll to Top