Uttar Pradesh

Crime in Meerut: एनकाउंटर के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात गैंगस्टर अनिल, अब उसके गुर्गों की तलाश



मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच एक ताजा मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से कुख्यात बदमाश अनिल घायल हो गया. उसे सोमवार की देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया. अनिल गैंगस्टर एक्ट का आरोपी है और उसके पास से चोरी की कार और 4.5 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. बदमाश अनिल पर मेरठ और मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से ज्यादातर मुकदमे हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, धमकी और रंगदारी जैसे गंभीर अपराधों से जुड़े हैं.इतना ही नहीं अनिल पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस को मुखबिर के ज़रिये अनिल के मेरठ में आने की सूचना मिली थी. इसके बाद उसकी घेराबंदी की गई. पुलिस ने बताया कि पुलिस पार्टी को देखकर अनिल ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से अनिल घायल हो गया.इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस ने कहा अनिल के पास से एक चोरी की ट्रेनो गाड़ी और उसमें से ₹4.5 लाख भी बरामद हुए. साथ ही, अवैध हथियार भी अनिल के पास से बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस बदमाश के दूसरे साथियों की तलाश में जुटी है ताकि उन पर भी शिकंजा कसा जा सके. इस गिरोह के कुछ सदस्य पहले भी जेल जा चुके हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 08:10 IST



Source link

You Missed

AP Ministers, Collectors Review Rain Situation
Top StoriesOct 24, 2025

आंध्र प्रदेश के मंत्रियों और जिलाधिकारियों ने वर्षा स्थिति की समीक्षा की

ओंगोले/नेल्लोर: गुरुवार को स्पीएसआर नेल्लोर जिले के कवली विभाग में भारी बारिश और प्रवाहित नालों ने एक जीवन…

Scroll to Top