cricketer who went to jail for spot fixing became Mumbai coach Rajasthan Royals were facing humiliation in IPL | स्पॉट फिक्सिंग में जेल जाने वाला क्रिकेटर बना मुंबई का कोच, IPL में कटाई थी राजस्थान रॉयल्स की नाक

admin

cricketer who went to jail for spot fixing became Mumbai coach Rajasthan Royals were facing humiliation in IPL | स्पॉट फिक्सिंग में जेल जाने वाला क्रिकेटर बना मुंबई का कोच, IPL में कटाई थी राजस्थान रॉयल्स की नाक



Mumbai Cricket: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने आगामी घरेलू सीजन के लिए सीनियर से लेकर जूनियर क्रिकेट तक में सपोर्ट स्टाफ के नाम का ऐलान कर दिया है. इस दौरान एमसीए ने एक फैसला किया, जिससे बवाल मचा हुआ है. उसने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले पूर्व गेंदबाज अंकित चव्हाण को बड़ी जिम्मेदारी दी है. अंकित को अंडर-14 टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. एमसीए के इस फैसले पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
स्पॉट फिक्सिंग के लिए हुई थी कार्रवाई
अंकित चव्हाण उन 3 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन पर साल 2013 में आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में जेल भेजा गया था. उनके साथ श्रीसंत और अजित चंदीला पर भी कार्रवाई हुई थी. अजीत चव्हाण पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था. बीसीसीआई ने बाद में इस अवधि को घटाकर 7 साल कर दिया था. इसके दो साल बाद वह प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की अनुमति मिल गई थी. अंकित ने कर्नाटक स्पोर्ट्स क्लब के लिए मुंबई में क्लब क्रिकेट खेला और बाद में अपनी लेवल-1 कोचिंग परीक्षा पास की. अपने करियर में अंकित ने 13 आईपीएल मैच खेले. इसके अलावा मुंबई के लिए 18 प्रथम श्रेणी मैच और 20 लिस्ट ए मैच भी खेले.
ओमकार साल्वी होंगे मुंबई के हेड कोच
एमसीए ने ओमकार साल्वी को आगामी 2025/26 घरेलू सत्र के लिए मुंबई की सीनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच बरकरार रखा गया है. एमसीए ने कहा कि संजय पाटिल भी सीनियर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे. मुंबई ने 2024/25 के घरेलू सत्र में साल्वी की कोचिंग में 27 साल के अंतराल के बाद ईरानी कप जीता. इसके अलावा रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी जीती. साल्वी आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी कोच भी थे.
ये भी पढ़ें: ‘जब जिम्मेदारी आती है तो…’, शुभमन ने ठोका शतक तो युवराज का सीना हो गया चौड़ा, सचिन ने तारीफ में पढ़े कसीदे
2025-26 घरेलू सत्र के लिए मुंबई के कोच और चयनकर्ता
पुरुषों के मुख्य कोच
सीनियर: ओंकार साल्वी, अंडर-23: किरण पोवार, अंडर-19: संदेश कावले, अंडर-16: नीलेश मसूरकर, और अंडर-14: अंकित चव्हाण.
चयन समितियां
वरिष्ठ: संजय पाटिल (अध्यक्ष), रवि ठाकर, जितेंद्र ठाकरे, विक्रांत येलिगाती, और दीपक जाधव.अंडर-19: रवि कुलकर्णी (अध्यक्ष), प्रशांत सावंत, जुल्फिकार पारकर, अमित दानी और उमेश गोतखिंदीकर.अंडर-16: मंदार फड़के (अध्यक्ष), जूड सिंह, सुधाकर हरमलकर, अमोल भालेकर और जयप्रकाश जाधव.अंडर-14: श्रीधर मांडले (अध्यक्ष), अजीम खान, संतोष जगताप, मनीष बंगेरा और सुनील कुलकर्णी.
ये भी पढ़ें: 2025 में शुभमन गिल नंबर-1…शतकों का बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, बेन डकेट का तोड़ा ‘घमंड’
महिला मुख्य कोच
सीनियर: सुनेत्रा परांजपे, अंडर-23: अजय कदम, अंडर-19: सुनील गावड, और अंडर-15: विकास साटम.
चयन समितियां
सीनियर: लया फ्रांसिस (अध्यक्ष), अपर्णा चव्हाण, श्रद्धा चव्हाण, कल्पना कार्डोसो और संगीता कामत.अंडर-19: सुनीता सिंह (चेयरपर्सन), शीतल सकरू, वीणा परलकर, कल्पना मुरकर और सीमा पुजारे.अंडर-15: मनीष मोरे (अध्यक्ष), आशीष महादेश्वर, स्वाति पाटिल, नैन्सी दारूवाला और नीलिमा पाटिल.



Source link