Cricketer Sarfaraz Khan is unrecognizable how he lost 17 kg weight fans took dig at selectors and Prithvi Shaw | फिटनेस में विराट जैसी जिद… 17 किलो वजन घटाकर शतकवीर ने बदली काया, मुंह छिपाते घूमेंगे पृथ्वी शॉ

admin

Cricketer Sarfaraz Khan is unrecognizable how he lost 17 kg weight fans took dig at selectors and Prithvi Shaw | फिटनेस में विराट जैसी जिद... 17 किलो वजन घटाकर शतकवीर ने बदली काया, मुंह छिपाते घूमेंगे पृथ्वी शॉ



Sarfaraz Khan Lost 17 KG Weight: भारतीय टीम से इंग्लैंड दौरे के लिए बाहर किए जाने के बाद सरफराज खान ने खुद पर काम करना शुरू कर दिया है. इस क्रम में उनकी एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. इसमें उन्हें लोग पहचान नहीं पा रहे हैं. सरफराज ने भारतीय टीम में अपनी जगह वापस पाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ कड़ी मेहनत की है और 17 किलो वजन कम किया है. 27 वर्षीय इस खिलाड़ी को टेस्ट करियर की प्रभावशाली शुरुआत के बावजूद महत्वपूर्ण पांच मैचों के दौरे से बाहर कर दिया गया था.
इंग्लैंड दौरे से बाहर होने का दर्द
सरफराज ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. कोच गौतम गंभीर ने सीमर-अनुकूल पिचों पर वॉशिंगटन सुंदर को प्राथमिकता दी थी. घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक आशाजनक शुरुआत के बावजूद उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए नजरअंदाज कर दिया गया. चयनकर्ताओं ने उनसे पहले साई सुदर्शन और करुण नायर को चुना.
वजन के कारण हुई आलोचना
27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने लंबे समय से अपनी फिटनेस, खासकर अपने वजन को लेकर आलोचना का सामना किया है. इस कारण उन्हें काफी समय बाद डेब्यू का मौका मिला. बल्ले से उनकी फॉर्म पर कभी सवाल नहीं उठाया गया, लेकिन उनके वजन के बारे में चिंताएं अक्सर उनकी योग्यताओं पर हावी हो जाती थीं, जिससे उन्हें उच्चतम स्तर पर मौका पाने के लिए उम्मीद से ज्यादा इंतजार करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Explained: अगर फाइनल में आमने-सामने हुए भारत-पाकिस्तान तो क्या होगा? समझें WCL का पूरा गणित
इंस्टाग्राम पर जलवा और फैंस का प्यार
मुंबई के इस बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक बेहद फिट तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि उन्होंने 17 किलो वजन कम किया है. उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन ने सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों का भी ध्यान आकर्षित किया, जो उनके समर्पण से बहुत प्रभावित हुए. उनकी तस्वीर को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करके लोग चयनकर्ता अजीत अगरकर को ट्रोल करने लगे.
 
Sarfaraz Khan Then vs Now 
Lost 17kg in the last two months. 
The transformation is insane, this is Sarfaraz Khan for you! #SarfarazKhan pic.twitter.com/sat9ZPdWUi
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) July 21, 2025

Take a bow, Sarfaraz Khan  pic.twitter.com/D1VzeQhviL
— Sarcasm (@sarcastic_us) July 21, 2025

He was mocked.He was doubted.“Too fat for India,” they said.
But Sarfaraz Khan didn’t reply he worked.He transformed.
And now?Sarfaraz 2.0 is ready.#Sarfaraz #ENGvsIND #TeamIndia pic.twitter.com/Gs0VilCi01
— (@mariyatresa) July 21, 2025

Weight loss: Sponsored by selectors’ ignorance. pic.twitter.com/etIHEqayTa
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) July 21, 2025
 
पृथ्वी शॉ पर भी साधा निशाना
फैंस ने सिर्फ चयनकर्ताओं पर ही नहीं, बल्कि भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर निशाना साधा. पृथ्वी अभी भारतीय टीम की योजनाओं में नहीं हैं. यहां तक कि उन्हें पिछली बार आईपीएल में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा था और उन्हें मुंबई की डोमेस्टिक टीम से भी बाहर कर दिया गया. उसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलने का फैसला किया है. यहां तक कि दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन भी चाहते हैं कि पृथ्वी इस मामले में सरफराज खान से कुछ सीखें.
 
Outstanding effort, young man! Huge congrats and I’m sure it’s going to lead to better and more consistent performances on the field. I love the time you’ve spent reorganising your priorities!LFG! Can someone show Prithvi this please?It can be done!Strong body, strong… https://t.co/U6KbUXlfVf
— Kevin Pietersen (@KP24) July 21, 2025
 
ये भी पढ़ें: वो गेंदबाज जिसे धोनी ने दिया जीवन भर का ‘जख्म’, फिर उसी ने युवराज सिंह को हीरो से बना दिया वीलेन!
FAQ:
1. सरफराज खान ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कब किया था?
उत्तर- सरफराज खान ने भारत के लिए पहला टेस्ट मैच 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में किया थ.
2. सरफराज खान ने पहला टेस्ट शतक किसके खिलाफ लगाया था?
उत्तर- सरफराज खान ने भारत के लिए पहला टेस्ट शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ 2024 में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगाया था. उन्होंने 150 रन बनाए थे.
3. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए कितने मैच खेले हैं?
उत्तर- पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 42.37 की औसत से 339 रन बनाए. इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक लगाया. पृथ्वी ने 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. उन्हें एक टी20 इंटरनेशनल में खेलने का मौका मिला है और वह खाता नहीं खोल पाए.




Source link