Health

cricketer rishabh pant shifted to mumbai for ligament injury treatment know symptoms nsmp | Ligament Tear: क्रिकेटर रिषभ पंत को लिगामेंट टियर इलाज के लिए मुंबई किया गया शिफ्ट, जानें कितनी गंभीर है इंजरी



Ligament Injury Symptoms: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिषभ पंत एक भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. लेकिन इस एक्सीडेंट में उनके सिर पर गंभीर चोट आई है, पीठ पर कई घाव हुए हैं, साथ ही घुटने और एंकल में लिगामेंट टियर हुआ है. यानी उनके पैर में फ्रेक्चर नहीं बल्कि लिगामेंट इंजरी हुई है. उन्हें इलाज के लिए अब देहरादून के अस्पताल से मुंबई ले जाया गया है. आपको बता दें 25 साल के रिषभ पंत जब दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जा रहे थे, तब NH-58 राजमार्ग पर कंट्रोल खो बैठने से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और एक्सीडेंट हो गया. इस दुर्घटना में उनकी जान तो बच गई, लेकिन उनके शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोट आई है. रिषभ पंत को जो लिगामेंट इंजरी हुई है, वो काफी गंभीर होती है. अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो, ये खबर जरूर पढ़ें. 
क्या होती है लिगामेंट इंजरी (What Is Ligament Injury)स्टार क्रिकेटर रिषभ पंत को जो लिगामेंट इंजरी हुई है उसे लिगामेंट टीयर भी कहते हैं. ये एक तरह की चोट है. दरअसल, लिगामेंट फाइब्रस टिशू का एक कठोर बैंड होता है, जो दो हड्डियों को जोड़ता है. यह हड्डियों को कार्टिलेज से भी जोड़ता है. लिगामेंट काफी मजबूत होते हैं, लेकिन इसपर तेज झटका या दबाव पड़ने पर इसमें चोट आ सकती है, जिसे टियर कहते हैं. खिलाड़ियों को अक्सर इस तरह की इंजरी हो जाती है. लिगामेंट इंजरी टखने, घुटने, अंगूठे, गर्दन या फिर पीठ पर होती है. 
लिगामेंट इंजरी के प्रकार (Ligament Injury Stages)लिगामेंट इंजरी तीन तरह की हो सकती है. इसका पता X-ray या MRI से किया जाता है. इसके पहले ग्रेड में व्यक्ति के घुटने, टखनों में हल्की मोच आती है. इसमें लिगामेंट को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचता है. वहीं दूसरे ग्रेड में चोट पार्शियल होती है. तीसरे ग्रेड में यह एक गंभीर तरह की चोट होती है. इसमें लिगामेंट पूरी तरह से टूट जाता है और व्यक्ति को असहनीय दर्द होता है.
लिगामेंट टीयर के लक्षण (Ligament Injury Symptoms)जब किसी व्यक्ति को लिगामेंट इंजरी होती है, तो घाव वाली जगह पर छूने से दर्द होता है. मांसपेशियों में ऐंठन हो सकती है. इंजरी वाली जगह पर सूजन आ सकती है. चलने-फिरने, उठने-बैठने या फिर उस अंग को हिलाने पर काफी दिक्कत होती है. दरएसल, लिगामेंट जोड़ों को सपोर्ट करने के साथ उन्हें मजबूती देने का भी काम करता है. इसलिए इसमें चोट लगने से जॉइंट्स को मोड़ने पर काफी दर्द होता है.
लिगामेंट इंजरी का इलाज (Treatment For Ligament Injury) इस टियर का इलाज व्यक्ति के उम्र, मोच की गंभीरता और स्वास्थ्य पर निर्भर करता है. लिगामेंट टियर में दर्द काफी होता है, तो डॉक्टर आपको पेनकिलर दवाएं दे सकते हैं. अगर इंजरी घुटने पर है, तो ब्रेस पहनने की सलाह देते हैं. वहीं सूजन को कम करने के लिए बर्फ से सिकाई फायदेमंद होती है. गंभीर मामलों में सर्जरी भी की जा सकती है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है. 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top