Sports

cricketer irfan pathan’s wife face reveal for the first time on social media post safa baig irfan pathan | Irfan Pathan: क्रिकेटर इरफान पठान ने पत्नी के साथ शेयर कर दी ऐसी फोटो, दंग रह गए फैंस



Wife Safa Baig Photo: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान आए दिन नई-नई सोशल मीडिया पोस्ट से अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. एक समय था जब वह मैदान में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से विपक्षी टीमों को परास्त कर देते थे. जिस समय पर भारतीय टीम में खेला करते थे उस समय शायद की इनके जैसा ऑलराउंडर टीम में रहा हो. हाल ही में इरफान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसके बाद लाखों की तादाद में फैंस इस फोटो को पसंद कर रहे हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस पोस्ट ने फैंस का खींचा ध्यान 
सोशल मीडिया पर इरफान पठान लगातार एक्टिव रहते हैं. इस बीच इरफान ने एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में इरफान होनी पत्नी सफा बेग के साथ नजर आ रहे हैं. पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – मेरे पीछे एक महल और मेरे बगल में एक रानी. यहां उन्होंने अपनी पत्नी को रानी कहा है. इस फोटो की खास बात यह है कि इसमें इरफान की पत्नी सफा का चेहरा नजर आ रहा है जिसके बाद फैंस इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

तस्वीर को लेकर पहले हुआ था विवाद  
बता दें, कि पहले भी इरफान ने अपनी पत्नी के साथ कई फोटो शेयर की हैं लेकिन हर फोटो में वह नकाब पहने नजर आती हैं. इसको लेकर एक बार विवाद भी हो गया था. फैंस ने कह दिया था कि जब चेहरा दिखाना ही नहीं तो फोटो ही क्यों पोस्ट करते हो. जिसपर इरफान पठान ने कहा था कि यह उनकी निजी इच्छा है कि वह अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहती हैं. 
इस लीग में खेल रहे क्रिकेट 
इरफान पठान क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से रिटायरमेंट ले चुके हैं. बावजूद इसके वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कभी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तो कभी क्रिकेट कमेंटरी में वह मस्ती मजाक करते हुए दिखाई देते हैं. इरफान अभी लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं. गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडियन महाराजा की तरफ से वह ऑलराउंड प्रदर्शन करते नजर आते हैं. भारत की तरफ से उन्होंने कुल 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top