Sports

Cricketer Died during match heart attack 20 years player of Gujarat death Aravali Goverdhan society | क्रिकेट मैदान पर 20 साल के खिलाड़ी की मौत, खेल जगत में पसरा मातम



Cricketer Died During Match, Gujarat News : क्रिकेट जगत से एक बेहद बुरी खबर सामने आई है. क्रिकेट मैच खेलने के दौरान गुजरात के एक खिलाड़ी की मौत हो गई. इस खबर को जिसने भी सुना, वो सन्न रह गया. बीते कुछ दिनों में इस तरह की कई खबरें मिली हैं कि कोई खिलाड़ी मैच खेलने के दौरान ही अपनी जान गंवा बैठा.
गुजरात के अरावली की घटनागुजरात के अरावली से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दिल के दौरे (Heart Attack) की बढ़ती घटनाओं के बीच कम उम्र के युवा अपनी जान गंवा रहे हैं. इसी तरह का चौंकाने वाला मामला अरावली से जुड़ा है, जहां एक 20 साल के युवा ने दिल का दौरा पड़ने के बाद अपनी जान गंवा दी. खिलाड़ी का नाम पर्व सोनी बताया जा रहा है. 
परिवार का बुरा हाल
जानकारी के मुताबिक, अरावली में मोडासा के दीप इलाके में गोवर्धन सोसायटी के तीर्थ अपार्टमेंट का रहने वाला पर्व सोनी इस हादसे का शिकार हो गया. पर्व सोनी को क्रिकेट मैच खेलने के दौरान दिल का दौरा पड़ा. इसके कारण वह मैदान पर ही गिर गया. बाद में उसकी मौत हो गई. वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. इस खबर को सुनकर पर्व के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 
गुजरात से पहले भी आई थी ऐसी खबर
इससे पहले भी गुजरात से इसी तरह की खबर सामने आई थी. अहमदाबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान जीएसटी कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वो मुकाबला जीएसटी कर्मचारी और जिला पंचायत के कर्मचारियों के बीच हो रहा था. गेंदबाजी करते वक्त जीएसटी कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में एक महीने के भीतर 7 लोगों की हार्ट अटैक से जान चली गई है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top