Sports

Cricket will be destroyed EX PM Imran Khan got angry after Pakistan was out fired questions at Mohsin Naqvi | बर्बाद हो जाएगा क्रिकेट…पाकिस्तान के बाहर होने पर फूटा इमरान खान का गुस्सा, मोहसिन नकवी पर दागे सवाल



ICC Champions Trophy 2025 Imran Khan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत इन दिनों खराब चल रही है. चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद से उसकी चौतरफा आलोचना हो रही है. कप्तान मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे क्रिकेटर सबके निशाने पर हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और टीम मैनेजमेंट भी सवालों के घेरे में है. दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम के प्रदर्शन पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. इस लिस्ट में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हो गए हैं.
प्रदर्शन से दुखी इमरान
इमरान खान इन दिनों कई मामलों में फंसे होने के कारण जेल में बंद हैं. उन्होंने वहां मैच को देखा. उसके बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी. इमरान खान की बहन अलीमा खान के अनुसार पूर्व कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपने देश की क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से दुखी हैं. मेजबान पाकिस्तान कराची में न्यूजीलैंड और दुबई में भारत से बड़ी हार के बाद आठ टीमों की टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का हेड कोच बनना चाहता है ये दिग्गज क्रिकेटर, भारत को दे चुका युवराज सिंह जैसा खूंखार बल्लेबाज
इमरान से बहन ने की मुलाकात
इमरान से मुलाकात के बाद अलीमा ने रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर मीडिया से कहा, ”पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के संस्थापक ने भारत के खिलाफ मैच हारने पर गहरा दुख जताया है.” पाकिस्तान को 1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी. 29 साल पहले उसने भारत-श्रीलंका के साथ मिलकर वर्ल्ड कप का आयोजन किया था.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में टूटेगा सौरव गांगुली का महान रिकॉर्ड! बस 4 कदम दूर खड़े विराट कोहली
मोहसिन नकवी पर साधा निशाना
अलीमा ने कहा कि 1992 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की क्रिकेट संबंधी साख पर भी सवाल उठाए. अलीमा ने कहा, ”इमरान ने कहा कि जब अपने पसंदीदा लोगों को निर्णय लेने का अधिकार दिया जाएगा तो क्रिकेट अंततः नष्ट हो जाएगा.” अलीमा ने बताया कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मैच देखा था.



Source link

You Missed

TMC slams EC’s special voter list revision as ‘con job’; exercise begins in 12 states, UTs
Top StoriesNov 4, 2025

टीएमसी ने ईसी की विशेष मतदाता सूची की समीक्षा को ‘कॉन जॉब’ करार दिया; 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अभियान शुरू हो गया है।

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की विशेष गहन समीक्षा (SIR) मतदाता सूची की शुरुआत मंगलवार को नौ राज्यों और…

Scroll to Top