Sports

cricket unique records will never broken from many years unique story | Cricket Records: क्रिकेट इतिहास के 3 अनसुने रिकॉर्ड्स, सालों से नहीं पहुंच सका कोई आस-पास



Unique Cricket Records: भारत में क्रिकेट (Cricket) सबसे लोकप्रिय खेल है. क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया (Team India) के नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते आपने कई बार देखे होंगे, लेकिन इस खबर में हम आपको उन 3 अनसुने रिकॉर्ड्स (Unique Cricket Records) के बारे में बताएंगे जिन्हें बहुत कम फैंस जानते हैं. इन रिकॉर्ड्स को सालों से कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ सका हैं. इन रिकॉर्ड्स के बारे में जानकर आप भी हैरान रहे जाएंगे.
टेस्‍ट क्रिकेट का सबसे उम्रदराज खिलाड़ीक्रिकेट में खिलाड़ी की फिटनेस सबसे ज्यादा जरूरी होती है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फिटनेस के स्तर कोफी बढ़ाया है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो 52 साल की उम्र तक क्रिकेट खेला था. इंग्‍लैंड के महान ऑलराउंडर विलफ्रेड रोड्स (Wilfred Rhodes) ने 52 साल 165 दिन की उम्र में अपना आखिरी टेस्‍ट खेला था. वे टेस्‍ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. विल्‍फ्रेड के नाम इसके अलावा दो और रिकॉर्ड हैं. उन्‍होंने 1110 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं. और उनके नाम फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 4204 विकेट दर्ज हैं.
सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज रहे हैं. टेस्ट में उनका बल्लेबाजी औसत 99.94 का रहा है. डॉन ब्रैडमैन की बल्लेबाजी औसत के आस पास आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं पहुंचा है. दूसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के एडम वोजेस का नाम है जिन्‍होंने 61.87 के औसत से बल्‍लेबाजी की. इस मामले में दूसरे नंबर पर काबिज बल्‍लेबाज का औसत देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ब्रैडमैन का रिकॉर्ड टूटने की उम्‍मीद न के बराबर ही है.
वनडे मैच में सबसे किफायती स्पेल
वनडे मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के फिल सिमंस (Phil Simmons) के नाम दर्ज है. उन्होंने 1992 में पाकिस्‍तान के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में दस ओवर के स्पेल में 8 ओवर मेडन फेंकते हुए 0.30 की इकॉनमी से सिर्फ 3 रन दिए थे और  4 विकेट हासिल किए थे . उनका ये रिकॉर्ड अभी तक कोई भी नहीं तोड़ सका है.



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top