Percy Abeysekera Death: वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक हताशा भरी खबर सामने आई है. इस खबर ने हर क्रिकेट प्रेमी को स्तब्ध छोड़ दिया है. क्रिकेट के पहले सुपर फैन कहे जाने वाले शख्स का निधन हो गया. 87 साल की उम्र में ‘अंकल पर्सी’ नाम से मशहूर क्रिकेट के सुपरफैन ने सोमवार(30 अक्टूबर) को आखिरी सांस ली. इस शख्स ने श्रीलंका टीम को इस उम्र में भी सपोर्ट करना नहीं छोड़ा. श्रीलंका क्रिकेट और BCCI ने भी ट्वीट करते हुए उनकी श्रद्धांजलि दी है.
नहीं रहे क्रिकेट के सुपरफैन
क्रिकेट के सबसे बड़े सपोर्टर्स में से एक रहे ‘अंकल पर्सी'(पर्सी अबेसेकरा) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने बीते सोमवार(30 अक्टूबर) को आखिरी सांस ली. अंकल पर्सी श्रीलंका क्रिकेट के उन सबसे बड़े फैन रहे हैं. वह टीम के हर मैच में चीयर करने स्टेडियम में पहुंचते थे. उनकी श्रीलंका फ्लैग के साथ कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती थीं. वह सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में खेले गए मुकाबलों में भो टीम को सपोर्ट करने पहुंच जाते थे.
चल रहे थे बीमार
अंकल पर्सी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. गौरतलब है कि सितंबर 2023 में श्रीलंका क्रिकेट ने उनको 5 मिलियन की रकम दी थी, जिससे वह स्वस्थ हो सके और उनके स्वस्थ्य संबंधित खर्चे उठाए जा सकें. एशिया कप 2023 के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे मुलाकात की थी. मौजूदा वर्ल्ड कप में वह बीमारी के चलते ही श्रीलंकाई टीम को सपोर्ट करने भारत नहीं आ सके. 1979 से वह श्रीलंका टीम को सपोर्ट करते हुए दिखे हैं.
श्रीलंका क्रिकेट ने दी श्रद्धांजलि
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘प्रसिद्ध चीयरलीडर, पर्सी अबेसेकेरा (87) की प्रेमपूर्ण स्मृति में. क्रिकेट के मैदान पर उनका जुनून और ऊर्जा बहुत याद आएगी.’ BCCI ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘पर्सी अबेसेकेरा ऊर्जा का भंडार थे, जो मैदान पर हर पल को अपने अंदाज से रोशन करते थे. उन्होंने भारतीय क्रिकेटरों के साथ एक गहरा रिश्ता साझा किया और जब भी टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया तो उनसे एक खास जुड़ाव पैदा हुआ है. उनकी बहुत याद आएगी. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.’
— BCCI (@BCCI) October 30, 2023
Bihar govt plans schools in Lalu Prasad’s confiscated fodder scam properties
PATNA: The multi-crore fodder scam has once again come into focus after Bihar Deputy Chief Minister and State…

