Cricket Triple Century: क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है. ऐसा ही एक अजूबा रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है. ब्रैडमैन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच के एक ही दिन में तिहरा शतक जड़ने का अभूतपूर्व कारनामा किया है. यह रिकॉर्ड आज भी 95 साल बाद अटूट है.
21 साल की उम्र में कमाल
साल 1930 की एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज आर्ची जैक्सन के एक रन पर आउट होने के बाद महज 11 गेंदों के भीतर 21 वर्षीय ब्रैडमैन क्रीज पर उतरे. इसके बाद जो हुआ वह युवा ब्रैडमैन द्वारा अंग्रेजी गेंदबाजी आक्रमण पर एक जोरदार हमला था.
लंच से पहले शतक पूरा
ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा विकेट 194 के स्कोर पर गंवाया. ब्रैडमैन ने सलामी बल्लेबाज बिल वुडफुल के साथ मिलकर 192 रनों की साझेदारी की, जिसमें ब्रैडमैन ने लंच से पहले ही अपना शतक पूरा कर लिया था और 142 रन बनाए थे. युवा ब्रैडमैन ने अपनी गति धीमी नहीं होने दी और चाय के ब्रेक तक 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया. वह 220 रन बनाकर नाबाद थे.
ये भी पढ़ें: चंद दिनों में खत्म हो जाएगा इन दिग्गजों का करियर? IPL 2025 के बाद ले सकते हैं संन्यास
एक दिन में तिहरा शतक
दाएं हाथ के ब्रैडमैन को तब एक जीवनदान मिला जब जॉर्ज गियरी की गेंद पर विकेटकीपर जॉर्ज डकवर्थ ने 273 के स्कोर पर उनका कैच छोड़ दिया. युवा ब्रैडमैन ने इस अवसर का भरपूर फायदा उठाया और दिन का खेल खत्म होने से पहले ही तिहरा शतक पूरा कर लिया. उन्होंने रेगी फोस्टर के एक दिन में सर्वाधिक 287 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नाबाद 309 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में ‘तुरुप का इक्का’ साबित होगा ये खूंखार गेंदबाज! अकेले ही अंग्रेजों के उड़ा देगा परखच्चे
339 रन बनाकर आउट
ब्रैडमैन ने टेस्ट के दूसरे दिन 25 रन और जोड़े. मौरिस टेट की गेंद पर डकवर्थ ने उनका कैच पकड़ा और वह 339 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस शानदार पारी में 46 चौके शामिल थे. ब्रैडमैन ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेलीं और ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाज के रूप में अपनी विरासत को मजबूत किया, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ यह तिहरा शतक उनकी बेहतरीन पारियों में से एक था.
Congress slams Centre over MGNREGA renaming; calls move attempt to ‘erase’ Gandhi’s legacy
NEW DELHI: The Congress on Saturday criticised the Union government over the Cabinet’s approval of a Bill to…

