Sports

cricket 4 wickets in 3 balls rare incident happened in pakistan Presidents Trophy Final saud shakeel | असंभव! 3 बॉल पर गिरे 4 विकेट, क्रिकेट इतिहास में हैट्रिक के साथ हुआ नामुमकिन कारनामा



4 Wickets in 3 Balls: क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन पर यकीन करना आसान नहीं. कई बार मैच के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है, जो सोच से भी परे है. अब पाकिस्तान में 3 गेंदों में 4 विकेट गिरने का असंभव कारनामा हुआ है. हालांकि, यह इंटरनेशनल मैच में नहीं, बल्कि एक फर्स्ट क्लास मुकाबले के दौरान हुआ है. आइए आपको बताते हैं तीन गेंदों में 4 विकेट का कमाल हुआ कैसे.
लगातार दो विकेट और फिर…
जिस मुकाबले की हम यहां बात कर रहे हैं वो है स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान टेलीविजन की टीमों के बीच. दरअसल, इस प्रेजिडेंट ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन तीन गेंदों पर 4 विकेट गिरने का अनोखा कारनामा हुआ. पाकिस्तान टेलीविजन के गेंदबाज मोहम्मद शहजाद ने लगातार दो गेंदों पर उमर अमीन और फवाद आलम को आउट कर हैट्रिक का चांस बनाया. उनकी हैट्रिक पूरी हुई भी, लेकिन इससे पहले एक और विकेट गिरा.
हैट्रिक भी पूरी और मिले चार विकेट 
लगातार दो विकेटों के बाद क्रीज पर आना था पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सऊद शकील को. लेकिन वह तय समय के अंदर क्रीज पर नहीं पहुंच पाए, जिसके चलते उन्हें Timed Out दे दिया गया. सऊद ने तीन मिनट के अंदर गार्ड नहीं लिया, जिसके बाद पाकिस्तान टेलीविजन के कप्तान अमद बट ने अपील की और अंपायर इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि बल्लेबाज वास्तव में लेट है. चूंकि, सऊद Timed Out दे दिए गए, शहजाद ने लगातार तीसरी गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की. इस तरह तीन गेंद पर चार विकेट गिरे.
अनचाही लिस्ट से जुड़ा नाम
यह क्रिकेट मैच की एक बेहद ही दुर्लभ घटना है, कि कोई बल्लेबाज क्रीज पर समय के अंदर न पहुंचे, जिसके चलते उसे टाइम आउट दे दिया जाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 10 आउट करने के लीगल तरीकों में से एक है. पाकिस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील को Timed Out करार दिया गया. इससे वह पाकितान के पहले और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में Timed Out करार दिए जाने वाले सातवें क्रिकेटर बन गए.
क्या है Timed Out नियम?
दरअसल, जब कोई नया बल्लेबाज पिछले बल्लेबाज के आउट होने के तीन मिनट के भीतर क्रीज पर पहुंचने में असमर्थ रहता है, तो इसे क्रिकेट में Timed Out के रूप में जाना जाता है. यदि आने वाला बल्लेबाज उस समय सीमा के भीतर क्रीज पर या अपने साथी के छोर पर अपनी जगह लेने के लिए तैयार नहीं है, तो फील्डिंग टीम Timed Out के लिए अपील कर सकती है. अगर अपील सफल होती है तो बल्लेबाज को आउट घोषित कर दिया जाता है. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

Kanpur News : चटाई, हीटर, ब्लोअर, घास के बिस्तर .. चिड़ियाघर के जानवरों को ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम

कानपुर : लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो…

Scroll to Top