Last Updated:January 15, 2026, 04:19 ISTCow care tips winter : ठंड के मौसम में गाय से अधिक दूध पाने के लिए खास देखभाल जरूरी है. सर्दी से बचाव के लिए गाय को गर्म और सूखी जगह पर रखें. पौष्टिक आहार के साथ गुनगुना पानी पिलाएं. नियमित मालिश और साफ-सफाई पर ध्यान दें. रोज कुछ समय धूप में रखने से गाय स्वस्थ रहती है और दूध उत्पादन बढ़ता है. आइये ऐसे ही जादुई तरीकों के बारे में जानते हैं. साफ और समय पर पानी देना भी बहुत जरूरी है. सर्द मौसम में गाय की नियमित मालिश भी फायदेमंद है. सर्दियों में गाय को ठंड से बचाना बेहद जरूरी है. ठंडी हवा और ओंस से बचाव के लिए गाय के रहने की जगह को ढककर रखें. बोरी, पुआल या टाट से अस्थायी पर्दा लगाएं. रात में गाय को ठंड से बचाने पर उसका शरीर स्वस्थ रहता है, जिससे दूध देने की क्षमता बढ़ती है. ठंड के मौसम में गाय को हरा चारा कम मिलता है, ऐसे में संतुलित और पौष्टिक आहार देना जरूरी होता है. भूसा, चोकर, दाना और सरसों की खली उचित मात्रा में दें. गुड़ या खनिज मिश्रण देने से गाय की सेहत अच्छी रहती है और दूध अधिक मिलता है. सर्दियों में ठंडा पानी पीने से गाय बीमार हो सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार गाय को सुबह-शाम गुनगुना पानी पिलाना चाहिए. इससे पाचन सही रहता है और दूध उत्पादन पर सकारात्मक असर पड़ता है. साफ और समय पर पानी देना भी बहुत जरूरी है. Add News18 as Preferred Source on Google सर्द मौसम में गाय की नियमित मालिश करना लाभदायक है. सरसों के तेल से हल्की मालिश करने पर रक्त संचार बेहतर होता है. इससे गाय को ठंड से राहत मिलती है और उसका शरीर सक्रिय रहता है, जिसका सीधा असर दूध की मात्रा पर पड़ता है. ठंड में भी गाय के बाड़े की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. गीली जगह और गंदगी से बीमारियां बढ़ती हैं. रोजाना कुछ देर धूप में खड़ा करने से गाय को गर्माहट मिलती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे दूध उत्पादन में सुधार होता है.First Published :January 15, 2026, 04:19 ISThomeagricultureमालिश से गुनगुने पानी तक…ठंड में ये 5 तरीके, देसी गाय भी बहाएगी दूध की नदी
गाजियाबाद में महिला को मारी बदमाशों ने गोली, पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर लड़ेगी AIMIM पार्टी
यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में…

