Covid-19 Active Cases: भारत में बढ़े कोविड-19 मामलों के बाद अब थोड़ी राहत देखने को मिल रही है. यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री ने 13 जून को कोविड इंफेक्शन को लेकर नए आंकड़े जारी किए. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देशभर में कोविड के कुल एक्टिव केस 7131 हो चुके हैं. इसके पहले 12 जून को कुल मामले 7154 दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से कोविड के एक्टिव मामलों में 23 की गिरावट आई है.
24 घंटे में कोविड इंफेक्शन के कुल 200 केस दर्जहेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड इंफेक्शन के कुल 200 नए मामले दर्ज हुए, जबकि 223 एक्टिव केस घटे. इससे अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 7131 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोविड से ठीक होने वालों की संख्या 1420 रही है.
राज्य के अनुसार आंकड़ेराज्य के अनुसार आंकड़ों में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 77 केस गुजरात में दर्ज हुए. उसके बाद राजस्थान में 32, उत्तर प्रदेश में 24, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 14-14, असम में 7, हरियाणा और झारखंड में 5-5, पुडुचेरी में 4, लद्दाख में 3 और ओडिशा में एक मामला सामने आया.
मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरीहालांकि, कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. नए वैरिएंट के बाद अब तक 78 मौतें दर्ज की गईं. केरल में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति के मरने का मामला आया. इससे पहले बुधवार को 3 लोगों ने जान गंवाई, जिनमें महाराष्ट्र में 2, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 1-1 मरीज की मौत हुई. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 21 मौतें दर्ज हैं, जबकि केरल में नए वैरिएंट से 20 लोग मरे हैं.–आईएएनएस
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

