Covid 19 cases cross 1000 WHO has given warning do not consider these corona symptoms as weather havoc | 1000 पार कोविड-19 के मामले, WHO ने पहले ही दे दी चेतावनी, डॉ. ने लक्षण के साथ दी ये हिदायत

admin

Covid 19 cases cross 1000 WHO has given warning do not consider these corona symptoms as weather havoc | 1000 पार कोविड-19 के मामले, WHO ने पहले ही दे दी चेतावनी, डॉ. ने लक्षण के साथ दी ये हिदायत



भारत में 26 मई तक कुल 1,009 कोविड-19 मामले सामने आए हैं. लगातार देश भर के कई राज्यों में नए कोविड-19 वेरिएंट – NB.1.8.1 और LF.7 के एक्टिव मामलों का पता लगाना जारी है.
बता दें कि मई के शुरुआत में ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड के नए वेरिएंट LF.7 और NB.1.8 सब वेरिएंट को लेकर चेतावनी के तौर पर इसे ‘वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट’ यानी कि निगरानी में रखा जाने वाले वेरिएंट के रूप में एड्रेस किया था. ये कोविड-19 वेरिएंट कथित तौर पर चीन के साथ-साथ एशिया के अन्य हिस्सों में मामलों में वृद्धि का कारण बन रहे हैं. ऐसे में इसके लक्षणों और सुरक्षा के उपायों को यहां आप जान सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- फैटी लिवर में क्या पीना चाहिए? किचन में रखे पीले मसाले से बनाएं ये 4 ड्रिंक्स, जिगर से झड़ने लगेगी बेकार चर्बी
क्या है NB.1.8 वेरिएंट
यह JN.1 कोविड ग्रुप का एक पार्ट है, जो दूसरे वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है. JN.1 वेरिएंट SARS-CoV-2 वायरस के ओमिक्रॉन BA.2.86 स्ट्रेन का उप-वंश है. अगस्त 2023 में इसे पहली बार पहचाना गया था. WHO ने JN.1 को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के रूप में वर्गीकृत किया है, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य पर इसके संभावित प्रभाव के कारण निगरानी की आवश्यकता को दर्शाता है.
नए कोविड वेरिएंट के लक्षण
– तेज बुखार के बजाय बुखार के साथ जुड़े सामान्य पसीने या तेज सांस के बिना शरीर के तापमान  में लगातार कम-ग्रेड की वृद्धि का अनुभव.
– गले में खराश, खांसी, नाक बहना और हल्का बुखार जैसे लक्षण.
– मतली, भूख न लगना और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल असुविधा की शिकायत.
– सिरदर्द, चक्कर आना और ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई का अनुभव होना. 
– अत्यधिक थकान और मांसपेशियों में कमजोरी जो दैनिक कार्यों को मुश्किल बनाती है.
– नींद न आना या सोने के दौरान बार-बार जगना और तनाव महसूस होना.
बढ़ते इंफेक्शन पर डॉक्टर की राय
सर गंगा राम हॉस्पिटल के सीनियर कंसलटेंट डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन प्रो. (डॉ.) एम वली ने बातचीत के दौरान बताया कि  कोरोना का वेरिएंट घातक नहीं है लेकिन तेजी से फैल रहा है. इसलिए घर से बाहर अगर जरूरी हो ना निकले, खुद को सेनेटाइज करें और मास्क जरूर पहनें. इसके लिए कोई वैक्सीन की जरूरत नहीं है. अगर आपको लक्षण है- बदन में दर्द है खांसी है बुखार है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं पैनिक होने की जरूरत नहीं है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link