Uttar Pradesh

Covid-19 Alert: पिछले 15 दिनों में उत्तर प्रदेश में बढ़े कोविड-19 के मामले, स्वास्थ्य महानिदेशक ने कही बड़ी बात



अंजलि सिंह राजपूत कोरोना वायरस लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले 15 दिनों के अंदर ही मामलों में तेजी आई है. कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. पहले एक हफ्ते में जहां दो से तीन नए मामले सामने आते थे वहीं अब पांच से दस नए मामले आ रहे हैं. बात करें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तो यहां पर भी 70 से ज्यादा मरीज कोविड-19 की चपेट में हैं, जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में 718 से ज्यादा मरीजों को कोरोना है. यही नहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 163 नए मामले भी उत्तर प्रदेश में सामने आए हैं जबकि रिकवरी रेट 98.9 है.इस पर न्यूज 18 लोकल ने खास बातचीत डॉ. लिली सिंह से की हैं जो कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग महानिदेशक हैं. उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल पूरे उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले से मौत का आंकड़ा सामने नहीं आया है. यानी कहा जा सकता है कि मामले बढ़ रहे हैं. रिकवरी रेट भी अच्छा है. लेकिन मामले बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी लापरवाही है लोगों की. लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है. सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं कर रहे हैं. अलावा लोग अब भीड़भाड़ वाले इलाके में भी जा रहे हैं.ऐसे में लगातार स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों में अलर्ट जारी है. लोगों से अपील की जा रही है कि मास्क का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें घर से बाहर निकलते वक्त लेकिन इसके बावजूद लोग नहीं मान रहे. लोगों को प्रोटोकॉल फॉलो करना चाहिए.नए मरीज लगातार मिल रहे महानिदेशक ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, गाजियाबाद और सीतापुर जैसे इलाकों में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. इन जिलों में कोविड-19 पॉजिटिव मामले ज्यादा हैं. जबकि उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों में अभी ज्यादा नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.आरटीपीसीआर जांच हो रही है महानिदेशक डॉ. लिली सिंह ने बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की आरटीपीसीआर के साथ ही उनके पूरे परिवार की भी जांच करने का निर्देश अस्पतालों को दिया गया है. अभी स्थिति नियंत्रण में है. कोई भी गंभीर मामला सामने नहीं आया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 17:43 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top