Health

Couples must get these 5 Medical Tests done before marriage to avoid Future Health Problems | लव हो या अरेंज, लड़का-लड़की शादी से पहले जरूर कराएं ये 5 मेडिकल टेस्ट, कई परेशानियों से बच सकते हैं कपल



Medical Tests Before Marriage: शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं, दो परिवारों का भी मेल होता है. इसमें इमोशनल कनेक्शन के साथ-साथ फिजिकल और मेंटल हेल्थ भी अहम रोल अदा करता है. मौजूदा वक्त में कई ऐसी मेडिकल प्रॉब्लम्स हैं, जो शुरुआती स्टेज में बिना लक्षण के होती हैं, लेकिन शादी के बाद गंभीर बन सकती हैं. इसलिए चाहे आपकी शादी लव हो या अरेंज, इन 5 जरूरी मेडिकल टेस्ट को नजरअंदाज न करें. इससे न सिर्फ आप अपनी सेहत की हिफाजत कर सकते हैं, बल्कि भविष्य में होने वाली संतान की सेहत के लिए भी बेहद जरूरी हैं.
1. थैलेसीमिया टेस्ट (Thalassemia Screening):थैलेसीमिया एक जेनेटिक बीमारी है. अगर दोनों पार्टनर थैलेसीमिया माइनर के पेशेंट हैं, तो उनके बच्चे को थैलेसीमिया मेजर होने का खतरा होता है, जो सीरियस ब्लड डिसऑर्डर होता है. इस टेस्ट से आप वक्त रहते पता लगा सकते हैं कि आप या आपके पार्टनर में ये बीमारी है या नहीं.
2. एचआईवी और एसटीआई टेस्ट (HIV and Sexually Transmitted Infections)एचआईवी, हेपेटाइटिस वी और हेपेटाइटिस सी, सिफिलिस, गोनोरिया जैसी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज अक्सर बिना लक्षण के होती हैं. शादी से पहले ये टेस्ट करवाना दोनों पार्टनर्स की सेफ्टी के लिए जरूरी है और इससे भरोसा और ट्रांसपेरेंसी भी बनी रहती है.
3. फर्टिलिटी टेस्ट (Fertility Evaluation)अगर आप जल्दी पैरेंट्स बनने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो महिला और पुरुष दोनों का फर्टिलिटी प्रोफाइल चेक करना समझदारी है. इससे रिप्रोडक्शन से जुड़ी किसी भी परेशानी का पहले से पता लग सकता है और वक्त पर हल निकाला जा सकता है.
4. ब्लड ग्रुप और आरएच फैक्टर टेस्ट (Blood Group & Rh Compatibility)अगर महिला Rh निगेटिव और पुरुष Rh पॉजिटिव हैं, तो फ्यूचर में प्रेग्नेंसी के दौरान कॉम्प्लिकेशन हो सकते हैं. सही जानकारी होने पर डॉक्टर समय पर एंटी-डी इंजेक्शन देकर कंडीशन को मैनेज कर सकते हैं.
5. जेनेटिक या फैमिली डिसऑर्डर टेस्ट (Genetic Disorder Screening)अगर किसी परिवार में डायबिटीज, हार्ट डिजीज, हाइपरटेंशन या मेंटल प्रॉब्लम की हिस्ट्री है, तो इसकी जानकारी और टेस्ट शादी से पहले बेहद जरूरी होती है. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Top StoriesSep 16, 2025

Love on Loading

Hyderabad’s dating apps are suffering from burnout, and no, it’s not because they’re overwhelmed by usage. Bumble, Tinder…

Congress launches ‘Vote Chor, Gaddi Chhod’ padyatra in Chhattisgarh over alleged voter list irregularities
Top StoriesSep 16, 2025

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के खिलाफ ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पदयात्रा शुरू की

रायपुर: विपक्षी कांग्रेस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को जनसाधारण के बीच उजागर…

AAP alleges major irregularity in UP electoral rolls
Top StoriesSep 16, 2025

आपका गणतंत्र दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाता सूची में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है।

अदानी को भूमि एक रुपये प्रति एकड़ पर देने के मामले में भाजपा सरकार का एक और खुलासा…

Scroll to Top