Uttar Pradesh

Couple writing love messages on Jhansi Fort walls ASI rules



रिपोर्ट – शाश्वत सिंह

झांसी. बॉलीवुड के मशहूर गीतकार समीर के एक गीत के बोल थे ‘किसी से प्यार करो तो तुम इजहार करो’, लेकिन शहर के प्रेमी अपने प्यार के इजहार के चक्कर में झांसी के ऐतिहासिक किले की खूबसूरती को खराब कर रहे हैं. दरअसल किले की दीवारों पर कई लोगों ने अपनी प्यार की इबारत लिख दी है. इसके साथ ही किसी ने अपना फोन नम्बर लिख दिया तो किसी ने कोई संदेश लिखा है. किले की अंदरूनी दीवारें ऐसे असंख्य संदेशों से भरी पड़ी हैं.

झांसी किला भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) द्वारा संरक्षित है. संरक्षित स्मारकों को किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचाना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है. किसी भी धरोहर की दीवारों पर कुछ लिख देना भी उन्हें क्षति पहुंचाने की श्रेणी में ही आता है. झांसी के वरिष्ठ पत्रकार महेश पटेरिया ने कहा कि झांसी किला पूरी दुनिया में मशहूर है. लोग दूर दूर से यह किला देखने आते हैं. ऐसे में किले की दीवारों को क्षति पहुंचाने वाले लोग पर्यटकों के सामने झांसी को गलत तरीके से पेश करते हैं.

पढ़े लिखे लोग ही करते हैं यह कामझांसी किले की देखरेख कर रहे मैनेजर अभिषेक ने बताया कि उन्होंने खुद कई बार युवाओं और महिलाओं को किले की दीवारों पर लिखते हुए पकड़ा है. ऐसा काम करने वाले अधिकतर लोग पढ़े लिखे और सभ्य घरों के होते हैं. दीवारों को क्षति पहुंचाने वाले लोगों से 1 लाख रुपए तक का जुर्माना वसूलने का प्रावधान है. कई बार लोग माफी मांगने लगते हैं, लेकिन फिर दोबारा वही काम करते हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि झांसी किले या किसी भी अन्य धरोहर की खूबसूरती को खराब ना करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, UP news, UP TourismFIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 13:38 IST



Source link

You Missed

Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Assam’s BTR launches ‘One-Student-One-File’ mission to track holistic student development
Top StoriesSep 18, 2025

असम की बीटीआर ने ‘एक-विद्यार्थी-एक-फाइल’ mission की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को ट्रैक करना है।

गुवाहाटी: असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल क्षेत्र (बीटीआर) सरकार ने छात्रों की “इतिहास” बनाने के लिए काम शुरू कर…

Scroll to Top