कोरोना वायरस का नया वैरिएंट तेजी से फैल रहा है. देशभर में एक्टिव केसों की सख्या 7000 से अधिक हो चुकी है. लगभग एक हफ्ते में 400 नए केस सामने आ रहे हैं. केरल में सबसे ज्यादा 2165 मामले देखने को मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते हफ्ते में 30 लोगों की मौत हो चुकी है, अब तक 70 से ज्यादा मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार अब तक एक्टिव केस की संख्या 7154 हो चुकी है.
भारत में मिले कोविड 19 के चार नए वैरिएंट भारत के कई राज्यों में कोविड 19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं इसी बीच देश में चार नए वैरिएंट देखने को मिले हैं. भारत में कोविड-19 के ओमिक्रोन की सब‑वैकिएंट XFG, LF.7, JN.1, NB.1.8.1 के मामले ममिले हैं. कोरोना के इन नए वैरिएंट के लक्षण सामान्य है बुखार सूखी खांसीगले में खराश थकान
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने इन नए वैरिएंट को चिंताजन नहीं माना है लेकिन इन ने वैरिएंट से सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
JN.1 वैरिएंट इम्यूनिटी को करता है कमजोर कोविड 19 का JN.1 वैरिएंट इम्यूनिटी को कमजोर करते हैं. JN.1 कोविड के अन्य वैरिएंट की तुलना में ज्यादा आसानी से फालतै है लेकिन यह बहुत गंभीर नहीं है. JN.1 वैरिएंट के लक्षण कुछ दिनों और हफ्तों तक रह सकते हैं.
कोरोना से बचाव के उपाय कोरोना के वायरस के बढ़ते मामलों को इस वायरस से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाले जगह पर जाने से बचें. सार्वजनिक स्थान या ट्रेवल के दौरान मास्क का इस्तेमाल करें. बार-बार साबुन से हाथ धोए हर बार-बार हाथ नहीं धो सकते हैं तो सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें. खांसते और छींकते समय नैपकिन का इस्तेमाल करें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Noida News : NCR के इनोवेटर्स को मिलेगा साझा मंच! छात्रों को एक्सपर्ट्स से जोड़ेगी ओपन सोर्स कम्युनिटी
Last Updated:November 13, 2025, 11:07 ISTNoida News In Hindi : शारदा यूनिवर्सिटी की पहल पर शुरू हुई ओपन…

