कोविड-19 का वायरस कितना खतरनाक है, इसके बारे में आपको नए सिरे से बताने की जरूरत नहीं है. 2020 में देश में शुरू कोरोना वायरस के भयावह आतंक से हर एक व्यक्ति परिचित है. हर दिन मौत का आंकड़ा एक नया रिकॉर्ड बना रहा था. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस वायरस के डर से थम सी गयी थी.
कुछ समय शांत रहने के बाद वापस से मौत का तांडव करने वाला कोविड वायरस एक्टिव हो गया है. 26 मई तक के सरकारी डेटा के अनुसार, देश भर में 1010 कोविड के एक्टिव केस हैं. जिसमें महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित स्टेट हैं. बता दें हाल ही में नोएडा में 19 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है.
इसे भी पढ़ें- कोविड-19 का कहर जारी, इस बार फेफड़ों तक सीमित नहीं लक्षण, मरीज कर रहे इस हिस्से में दर्द की शिकायत
तेजी से फैल रहा कोविड का नया वेरिएंट
INSACOG डेटा द्वारा रिपोर्ट किए गए COVID-19 वायरस का करंट स्ट्रेन, JN.1 वायरस का प्रोटीन म्यूटेशन है. शुरुआती शोध से पता चलता है कि NB.1.8.1 वेरिएंट पिछले स्ट्रेन की तुलना में अधिक संक्रामक है. यानी कि इसका इंफेक्शन तेजी से फैलता है. NF.7 वेरिएंट भारत के दक्षिणी हिस्सों में बड़े पैमाने पर देखा गया था और NB.1.8.1 और NF.7 दोनों को बड़े पैमाने पर शहरी मेट्रो शहरों से रिपोर्ट किया गया है.
2025 में नजर आने वाले कोविड के लक्षण
WHO द्वारा प्रकाशित हालिया रिपोर्ट के अनुसार, NB.1.8.1 वैश्विक स्वास्थ्य के लिए कम जोखिम वाला है. लेकिन इसके कारण आप खराश, थकान, हल्की खांसी, बुखार, मांसपेशियों में दर्द, नाक बंद होना, हल्का हाइपरथर्मिया, सिरदर्द, मतली और उल्टी, दस्त और आंत में तकलीफ जैसे लक्षण महसूस कर सकते हैं.
बचाव के लिए क्या करें
बचाव के लिए हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. मास्क पहने, हाथों को साफ रखें. लोगों से दूरी बनाए रखें. साथ ही लक्षण यदि 2-3 दिन तक बने रहे तो तुरंत कोविड टेस्ट कराएं और डॉक्टर से परामर्श करें. इसके अलावा हेल्दी डाइट लें जो आपकी इम्यूनिटी को स्ट्रांग करने में मददगार हो.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Initial trends suggest record women turnout help NDA take strong lead
The NDA’s strategic use of financial incentives, coupled with concerns about a return to what it described as…

