Corona Virus Case in up: यूपी में लौटा कोरोना वायरस, इस शहर में मिले 4 मरीज, डॉक्टर ने जो बताया जान उड़ जाएंगे होश

admin

authorimg

Last Updated:May 23, 2025, 21:15 ISTCorona Virus Case in India: देश-दुनिया से एक बार फिर कोरोना वायरस के केस सामने आने लगे हैं. इसी क्रम में यूपी के गाजियाबाद में 24 घंटे के अंदर 4 मरीज करोना से संक्रमित मिले हैं.गाजियाबाद में 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए।गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि चार नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिले में कुछ समय से कोरोना के मामले पूरी तरह थम गए थे, लेकिन अब इन नए केस ने प्रशासन और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इन मरीजों में एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं, जिनकी उम्र 18 से 71 साल के बीच है. 18 वर्षीय युवती यशोदा अस्पताल कौशांबी में भर्ती है. 37 वर्षीय महिला और बेंगलुरु से वापस आए वसुंधरा निवासी दंपति, पति/71 वर्ष , पत्नी/64 वर्षीय को होम आइसोलेशन में रखा गया है. उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. हम स्थिति पर पूरी निगरानी बनाए हुए हैं. कांटेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और हम लगातार टेस्टिंग बढ़ा रहे हैं.

कोरोना के नए मामलों ने यह संकेत जरूर दिया है कि महामारी का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि वे सतर्क रहें और मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड अनुरूप व्यवहार को फिर से अपनाएं. सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन के अनुसार सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है.

टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाई जा रही है और अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कोविड बेड और दवाइयों की तैयारियां फिर से सुनिश्चित करें. कोरोना की वापसी की यह शुरुआत कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा फिलहाल लगाना मुश्किल है, लेकिन सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पैनिक होने की जरूरत नहीं है, लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है.
अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshCorona Virus Case in up: यूपी में लौटा कोरोना वायरस, इस शहर में मिले 4 मरीज

Source link