Corona New Variant: दुनिया में महामारी के रूप में आए कोरोना वायरस ने लोगों की जिंदगी बदल कर रख दी है. वहीं बीते कुछ महीनों से लोगों ने यह मान लिया कि कोरोना महामारी अब पूरी तरह के खत्म हो चुकी है. लेकिन ऐसा नहीं हैं. जिस तरह कोरोना की पहली, दूसरी, और तीसरी लहर ने लोगों पर गहरा असर डाला. उसी तरह अब कोरोना ने भारत समेत पूरी दुनिया में फिर से दस्तक दे दी है. कोरोना के दो नए वैरिएंट सामने आए हैं जो कि ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट हैं. इस नए सब-वैरिएंट्स के नाम हैं BA.5.1.7 और BF.7. वहीं त्योहार के समय कोरोना के इन नए सब-वैरिएंट्स को काफी संक्रामक माना जा रहा है. साथ ही इसके मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
जानिए क्या है ओमिक्रॉन BF.7 ?
आपको बता दें ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट BF. 7 सबसे पहले नॉर्थवेस्ट चीन के मंगोलिया ऑटोनोमस रीजन में पाया गया था. ये सब-वैरिएंट चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार है. अब ओमिक्रॉन का ये नया सब-वैरिएंट BF.7 काफी तेजी से फैल रहा है. अभी तक इसके मामले अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम में पाए गए हैं.
कोरोना के इस नए ओमिक्रॉन BF. 7 वैरिएंट को ‘ओमिक्रोन स्पॉन’ के नाम से भी जाना जाता है. वहीं कुछ दिन पहले भारत में भी ओमिक्रॉन BF. 7 का एक केस पाया गया है. BF. 7 का ये मामला गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में पाया गया है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों को त्योहारों के समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. वहीं एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इस वैरिएंट का इंफेक्शन रेट काफी ज्यादा हाई है. साथ ही इसके लक्षण काफी हल्के हैं जिनसे घबराने वाली कोई बात नहीं है. लेकिन कुछ गंभीर बीमारी वाले लोगों के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है. जैसे कि हार्ट मरीज, किडनी डिजीज और लिवर डिजीज की समस्याओं से जो लोग जूझ रहे हैं उनमें इसके गंभीर लक्षण नजर आ सकते है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…