कोरोना वायरस का नाम सुनते ही आज भी लोग सहम जाते हैं. मन में 2020 और 2021 की दर्दनाक तस्वीरें ताजा हो उठती हैं. लोगों का ऑक्सीजन के लिए तड़पना, अस्पतालों में लंबी लाइन, मरीज के लिए बैड की कमी, मास्क पहने लोग, मौत का खौफनाक मंजर. इस दौरान कई लोगों ने अपनों को खोया, देशभर में लॉकडाउन लगा और जिंदगी की रफ्तार थम सी गई थी.
अब एक बार फिर देश में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकार अलर्ट मोड पर हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने आज कोरोना को लेकर एक अहम बैठक भी की. देश में इस समय कोरोना के कुल 312 सक्रिय मामले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 95 केस केरल से हैं और दिल्ली में अब तक 23 मरीज सामने आ चुके हैं. दक्षिण भारत के दो राज्य केरल और तमिलनाडु में ही देश के कुल मामलों का आधे से ज्यादा हिस्सा पाया गया है.
इसे भी पढ़ें- अंदर ही अंदर घुट रहे थे मुकुल देव, मां की मौत का सदमा, बेस्ट फ्रेंड ने किया बीमारी को लेकर ये खुलासा
#DNAWithRahulSinha | क्या कोरोना पर 2021 वाला ‘डर’ लौटने वाला है? देश में 312 मामले लेकिन आगे कितना बड़ा डर?
कोरोना का JN.1 वैरिएंट कितना खतरनाक?#DNA #COVID19 #JN1Variant #CoronaVirus @RahulSinhaTV pic.twitter.com/vGMyvMq0BT
— Zee News (@ZeeNews) May 24, 2025
कोरोना के पीछे कौन सा वेरिएंट है?
नई लहर के लिए ओमिक्रोन का नया वैरिएंट JN.1 और इसके सब-वेरिएंट LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने JN.1 को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया है, यानी इस पर विशेष नजर रखने की जरूरत है.
सरकार की तैयारियां और दिशा-निर्देश
दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और वैक्सीन की व्यवस्था सुनिश्चित करें. वहीं, हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने लोगों से अपील की है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें और सतर्क रहें. कर्नाटक सरकार ने भी लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने की सलाह दी है. बता दें राज्य में अब तक 16 कोरोना मरीज मिले हैं.
कैसे रखें खुद को सुरक्षित?
– भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरूर पहनें- हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोते रहें- बुखार, खांसी या सांस की तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत मिलें- अनावश्यक यात्रा से बचें और सावधानी बरतें- लक्षण नजर आएं तो तुरंत टेस्ट कराएं, लापरवाही न करें
ध्यान रखें
हालांकि अभी कोरोना के मामले कम हैं, लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है. जरूरी है कि हम सब सतर्क रहें और सरकार व विशेषज्ञों की सलाह का पालन करें. यह लड़ाई फिर से शुरू हो सकती है, लेकिन सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Source link