Health

coriander water Health Benefits know here 12 amazing Benefits of coriander water brmp | वजन और गठिया के दर्द को कम करता है धनिया का पानी, घर बैठे ऐसे करें तैयार, मिलेंगे जबरदस्त फायदे



coriander water Health Benefits: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं धनिया पानी के फायदे. धन‍िया के पानी में पोटैश‍ियम, कैल्‍श्यिम, विटामिन सी और मैग्‍नीजियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है और ये सभी तत्‍व बीमारियों को कोसों दूर रखते हैं. धनिया हर घर के किचन में आराम से मिल जाता है. यह भोजन को तो स्‍वादिष्‍ट बनाता ही है, साथ ही सेहत के मामले में भी काफी महत्‍वपूर्ण है. 
जाने माने आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि धनिया शरीर के लिए जरूरी विटामिन ए, सी सहित कई पोषक तत्‍वों की आपूर्ति करता है. यही वजह है कि हेल्थ विशेषज्ञ इसे हर्बल चाय, काढ़ा आदि के रूप में भी प्रयोग करने की सलाह दे रहे हैं. धन‍िया के पानी में पोटैश‍ियम, कैल्‍श्यिम, विटामिन सी और मैग्‍नीजियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है और ये सभी तत्‍व बीमारियों को कोसों दूर रखते हैं. 
धनिया पानी तैयार करने की विधि
सबसे पहले एक बर्तन में एक ग्‍लास पानी लें और इसे गैस पर उबालें. 
जब पानी उबलने लगे तो इसमें एक चम्‍मच धनिया का बीज डालें. 
इसे तब तक उबलने दें जब तक कि पानी आधा ना हो जाए. 
इस पानी को छान लें और गर्मागरम इसे चाय की तरह पिएं.
धनिया पानी के फायदे
यह थायराइड हार्मोन को भी नियंत्रित करने में कारगर है.
इसके प्रयोग से ब्‍लड शूगर लेवल को कम किया जा सकता है.
यह गठिए के दर्द को कम कर सकता है.
यह शरीर को हाइड्रेट रखता है और शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता.
शरीर से विषाक्‍त चीजों को बाहर निकालने में भी मदद करता है. 
धनिया का पानी डाइजेशन की समस्‍या को भी दूर करता है.
पेट में गैस, जलन आदि की समस्‍या को शांत करता है.
यह शरीर में मेटा‍बॉलिज्‍म की प्रक्रिया को तेज करता है.
वजन कम करने में भी मददगार होता है.
इसकी मदद से आप किडनी को डिटॉक्‍स कर सकते हैं.
गर्मी के मौसम में शरीर का ठंडा रखता है और गर्मी से राहत देने का काम भी करता है.
आंखों के लिए भी फायदेमंदधनिया के बीज आंखों के लिए भी फायदेमंद हैं. धनिया के थोड़े से बीज कूट कर पानी में उबालें. इस पानी को ठंडा करके मोटे कपड़े से छान लें और इसकी दो बूंदे आंखों में टपकाने से जलन, दर्द और पानी गिरना जैसी समस्याएं दूर होती हैं.
Benefits Of Halasana: पेट की चर्बी घटा देगा ये 1 आसन, पेट कई समस्याओं से भी मिलेगा छुटकारा, जानें करने की विधि
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

SC Asks ED to Trace, Secure Absconding Mahadev Betting App Accused
Top StoriesNov 5, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने ED से मांगा माहादेव बेटिंग ऐप के भागीदारों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव बेटिंग ऐप के सह-संस्थापक महादेव…

Dutch national arrested from Gwalior Airport for possessing GPS device sans permission
Top StoriesNov 5, 2025

नीदरलैंड का नागरिक ग्वालियर हवाई अड्डे से गिरफ्तार, अनुमति के बिना जीपीएस डिवाइस के साथ पाया गया

भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई अड्डे से एक डच नागरिक को ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम (जीपीएस) डिवाइस के…

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route

Scroll to Top